10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक जीवन को मंच पर उतारा

बोकारो: मुंबई अंडरवर्ल्ड, बॉलीवुड रात्रियापन, क्रिकेट व सामाजिक जीवन को कलाकारों ने मंच पर उतार दिया. मौका था सेक्टर 02/डी कलाकेंद्र में मुंबई नाईट्स नामक ड्रामा के मंचन का. ड्रामा विलियम्स शेक्सपीयर के ट्वेल्व्थ नाइट पर आधारित था. आयोजन बोकारो नाट्य चर्चा व पश्चिम नाट्य अकादमी की ओर से किया गया. अकादमी की ओर से […]

बोकारो: मुंबई अंडरवर्ल्ड, बॉलीवुड रात्रियापन, क्रिकेट व सामाजिक जीवन को कलाकारों ने मंच पर उतार दिया. मौका था सेक्टर 02/डी कलाकेंद्र में मुंबई नाईट्स नामक ड्रामा के मंचन का. ड्रामा विलियम्स शेक्सपीयर के ट्वेल्व्थ नाइट पर आधारित था. आयोजन बोकारो नाट्य चर्चा व पश्चिम नाट्य अकादमी की ओर से किया गया. अकादमी की ओर से आयोजित बहिर्बंग नाट्य सीरीज का यह दूसरा चरण है. इससे पहले बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
नाटक समाज का दर्पण : मैत्रा
श्री मैत्रा ने कहा : नाटक समाज का दर्पण होता है. मंचन के दौरान कलाकार को समाज की वस्तुस्थिति में डुब जाना होता है, जो तारीफ के काबिल है. बोकारो महिला समिति की अध्यक्षा मंजुला मैत्रा ने कहा : ऐसे कार्यक्रम समाज को दिशा दिखाने का काम करती है. ऐसे कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए. गौतम हालदार, सैकम घोष, रायति बसु, मधुमिता दास, सुमना मुखोपाध्याय, पार्थो सारभि सरकार, सुमित दत्ता, प्रसेनजीत वर्द्धन, सुप्रीति भद्रा ने मंचन में हिस्सा लिया.
ये थे मौजूद : दिलीप वैरागय, रामकुमार, पंकज, कल्पना, जयंत, सत्यनारायण, उज्जवल, अनिरूद्ध, रहमत, सोनु, तोतोन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें