छह माह में वृद्धा पेंशन लेने वालों में छह हजार की वृद्धि
Advertisement
हर माह 1000 लोग हो रहे हैं वृद्ध!
छह माह में वृद्धा पेंशन लेने वालों में छह हजार की वृद्धि 30941 लोग ले रहे हैं वृद्धा पेंशन का लाभ बोकारो : बोकारो में हर महीने एक हजार से ज्यादा लोग वृद्ध हो रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज पेंशन पाने वालों की आंकड़ों पर नजर डाले, तो […]
30941 लोग ले रहे हैं वृद्धा पेंशन का लाभ
बोकारो : बोकारो में हर महीने एक हजार से ज्यादा लोग वृद्ध हो रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज पेंशन पाने वालों की आंकड़ों पर नजर डाले, तो पिछले छह माह में पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या में छह हजार से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. जनवरी 2016 में जिला में 30,941 लोगों ने योजना का लाभ उठाया, जबकि सितंबर 2016 में यह आंकड़ा 24,537 थी. मतलब हर माह एक हजार से ज्यादा लोग छह साल की उम्र को पार कर रहे हैं.
वृद्धा पेंशन में हर माह दो करोड़ रुपया : डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत बोकरो में हर माह एक करोड़ 86 लाख 39 हजार 400 रुपये खर्च किये जाते हैं. सबसे ज्यादा बैंक ऑफ इंडिया से 22 हजार 42 लोग को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक से 4346, इलाहाबाद बैंक से 484, केनरा बैंक से 451, पंजाब नेशनल बैंक से 441 व बैंक ऑफ बड़ोदा से 72 लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement