एम्स परीक्षा का ब्रोशर जारी, करें आवेदन
Advertisement
15 मार्च तक आवेदन, 29 मई को होगी परीक्षा, धनबाद में भी सेंटर
एम्स परीक्षा का ब्रोशर जारी, करें आवेदन बोकारो : देश की बेहतरीन मेडिकल परीक्षाओं में एक एम्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुुरू हो गयी है. आवेदन और परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए एम्स संस्थान द्वारा आधिकारिक अधिसूचना और प्रास्पेक्टस जारी कर दिया गया है़ इस परीक्षा द्वारा देश में स्थित सात एम्स सेंटर […]
बोकारो : देश की बेहतरीन मेडिकल परीक्षाओं में एक एम्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुुरू हो गयी है. आवेदन और परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए एम्स संस्थान द्वारा आधिकारिक अधिसूचना और प्रास्पेक्टस जारी कर दिया गया है़ इस परीक्षा द्वारा देश में स्थित सात एम्स सेंटर पर नामांकन लिया जायेगा़ यह परीक्षा 29 मई को होगी. परीक्षा रांची समेत देश के 171 शहराें में ली जायेगी़ आवेदन 15 मार्च तक किये जा सकते हैं. एम्स में कुल सीटों की संख्या 672 है़
न्यूनतम योग्यता: 12वीं पास या परीक्षा दे रहे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. जेनरल व ओबीसी के लिए 60 फीसदी अंक जरूरी है. एससी-एसटी के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य है. उम्र एक दिसंबर 2016 को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए. दो जनवरी 2000 को या इसके बाद जन्म लेनेवाले उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे़
यह है परीक्षा पैटर्न: परीक्षा 200 अंकों की होगी. प्रश्न 200 होंगे. इसमें 60 फिजिक्स, 60 केमिस्ट्री, 60 बायोलॉजी व 20 जेनरल नॉलेज से सवाल पूछे जायेंगे़ सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा, जबकि गलत जवाब देने पर 1/3 अंक कटेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement