बोकारो / पिंड्राजोरा: नारायणपुर गांव, आमटांड़ टोला के मंतोष गोप (16) की लाश घर से कुछ दूर पानी भरे पत्थर खदान में मिली. मंतोष का छह दिनों के कोई पता नहीं था. लाश मिलने के बाद आस-पास के इलाके में दहशत और मातम का माहौल है. शव फूल जाने के कारण पानी के ऊपर आ गया था. चेहरा विभस्त और उसकी दोनों आंखें बाहर आ गयी थी.
बड़ी मुश्किल से गांव वाले उसकी लाश पानी से खींच कर बाहर लाये. मंतोष का चेहरा काफी खराब हो चुका था. भाई संतोष गोप ने घटनास्थल पर अंगूठी और कपड़े की पहचान पर पुलिस को बताया कि यह उसका भाई मंतोष का शव है. इसके बाद वह फूट-फूट कर रोने लगा.
अस्पताल सूत्रों के हवाले से मंतोष के शरीर में कहीं कोई चोट के निशान नहीं थे. उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है. वहीं घर वालों का कहना है कि मंतोष की हत्या कर शव गहरे पानी में फेंक दिया गया. पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. जांच जारी है.