डीपीएस बोकारो समेत नौ स्कूलों के प्राचार्य व निदेशक हुए शामिल
Advertisement
बढ़ेगी स्कूल फीस, बस किराया यथावत
डीपीएस बोकारो समेत नौ स्कूलों के प्राचार्य व निदेशक हुए शामिल बोकारो : सत्र 2016-17 में अभिभावकों की जेब ढीली होने वाली है. बोकारो के सीबीएसइ स्कूल फीस बढ़ाने की तैयारी में है. स्कूल फीस में 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा होगा. बस भाड़ा यथावत रहेगा. स्कूल फीस बढ़ने से जहां अभिभावकों को […]
बोकारो : सत्र 2016-17 में अभिभावकों की जेब ढीली होने वाली है. बोकारो के सीबीएसइ स्कूल फीस बढ़ाने की तैयारी में है. स्कूल फीस में 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा होगा. बस भाड़ा यथावत रहेगा. स्कूल फीस बढ़ने से जहां अभिभावकों को परेशानी होगी, वहीं बस भाड़ा में वृद्धि नहीं होने से राहत मिलेगी. यह फैसला गुरुवार को डीएवी-06 में आयोजित डॉ राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स-बोकारो की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता कॉम्प्लेक्स की अध्यक्ष सह डीपीएस बोकारो की प्राचार्या सह निदेशक डॉ हेमलता एस मोहन ने की.
डॉ राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स में शामिल सभी स्कूलों का कॉमन कैलेंडर जारी होगा. कैलेंडर के तहत सभी स्कूल की समान छुट्टी होगी. कुछ छुट्टी को छोड़ कर सभी बड़ी छुट्टियां एक समान दिनांक में होगी. सभी स्कूल परीक्षा से संबंधित तारीख भी एक साथ तय करेंगे. इससे प्रश्न पत्र में मिलान की संभावना नहीं के बराबर रहे. स्कूल एक्टिविटी के लिए भी कॉम्प्लेक्स की ओर से कैलेंडर बनाया जायेगा. इसे मार्च से अप्रैल के बीच जारी कर दिया जायेगा. कॉम्लेक्स में बोकारो व आस-पास के 24 स्कूल शामिल हैं. शेष पेज 14 पर
बढ़ेगी स्कूल फीस…
7वें वेतन आयोग के कारण नहीं बढ़ेगा भार : डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : 07वां वेतन आयोग लागू होने से लोगों की आय बढ़ेगी. स्कूल एक्टिविटी को मद्देनजर रखते हुए कम फीस में 100 प्रतिशत दे पाना मुश्किल होता है. वेतन वृद्धि के बाद स्कूल फीस की बढ़ोतरी का अभिभावकों पर असर नहीं होगा. बेहतर शैक्षणिक माहौल में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना स्कूल की पहचान होती है.
फीस के कारण ऐसे माहौल से समझौता नहीं किया जा सकता है. अंतत: फायदा विद्यार्थी को ही होगा. बताया : कॉम्पलेक्स की अगली बैठक 03 मार्च को सेक्टर-04 स्थित डीपीएस में होगी.
इन स्कूलों के प्राचार्य-निदेशक हुए शामिल : बैठक में चिन्मय विद्यालय-05 के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, एमजीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब थॉमस, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य जोश थॉमस, दी पेंटीकास्टल एसेंबली स्कूल-12 के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ एसएस माहापात्रा, आदर्श विद्या मंदिर-चास के प्राचार्य चिन्मय घोष, डीएवी-06 की प्राचार्य नीलकमल सिन्हा, डीपीएस बोकारो की उप प्राचार्या परमजीत उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement