चास : चास महिला कॉलेज के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बीते दो माह से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. इस कारण आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कचरा से निकलनेवाले गंध से मेन रोड होकर जाने-आने वाले सैकड़ों लोग अपना मार्ग बदल लेते हैं. चास महिला कॉलेज के मुख्य द्वार पर जमा गंदगी से बीते एक माह-15 दिनों से छात्राओं की उपस्थिति भी कम हो गयी है. वहीं महिला कॉलेज के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी मवि व मंदिर भी हैं. साथ ही चास महिला कॉलेज के मुख्य द्वार पर सार्वजनिक पानी का नल है.
इस नल के पास सुबह-शाम पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां बता दें कि पूरे चास में करीब 260 मजदूरों द्वारा साफ-सफाई की जाती है. इस पर चास नगर निगम द्वारा प्रतिमाह 10-12 लाख रुपये खर्च किये जाते हैं. इसके बाद भी चास के कई क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मेन रोड थाना के पीछे, भालोटिया गली, नेताजी चौक, जोधाडीह मोड़ के मुख्य रास्ते पर गंदगी का साम्राज्य स्थापित है. इस कारण चास नगर निगम के प्रति आम जनता में नाराजगी देखी जा रही है.