बालीडीह : बालीडीह विशुनपुर सामुदायिक भवन में नगर अध्यक्ष सुनील गोस्वामी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी बालीडीह मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. नगर अध्यक्ष ने बताया : चुनाव में पंचानन सोरेन को बालीडीह अध्यक्ष घोषित किया गया. निर्णय बूथ अध्यक्ष, कोर कमेटी सदस्य के राय विचार के बाद सांसद तथा विधायक की स्वीकृति लेकर अध्यक्ष की घोषणा की गयी है. मौके पर प्रदेश आदिवासी मोरचा के पदाधिकारी देवकी बड़ाइक, रीतवरन सोरेन, उपेंद्र नाथ पांडेय, कमेलश राय,
घनश्याम महतो, जय प्रकाश गांधी, भस्कार सिंह, अशोक गोस्वामी, दिलावर, अनिल कुमार, श्याम मंडल आदि मौजूद थे. दूसरी और चुनाव प्रक्रिया से नाखुश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम विनय ठाकुर, राजेश सिंह, मीतू मेहता, जितेंद्र गोस्वामी, तरुण महतो तथा चौहान जैनेंद्र कुमार चुनाव स्थल से प्रक्रिया संपन्न होने के पूर्व ही चले गये.
मौके पर चुनाव प्रभारी श्रवण सिंह, प्रवेक्षक शंकर रजक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह निवर्तमान जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंंह, उपेंद्रनाथ पांडेय, रीतवरण सोरेन, सुनील गोस्वामी, डॉ पुर्णेंदू गोस्वामी, देवेंद्र मिश्रा, पंचानंद प्रसाद, जानू महतो, दारा सिंह आदि मौजूद थे.