बोकारो : दुंदीबाग बाजार में सब्जी बेचने गये सेक्टर 12 के सतनपुर निवासी अर्जुन गोराई व जुगल गोराई को मारपीट कर कुछ युवकों ने जख्मी कर दिया. घटना की प्राथमिकी अर्जुन गोराई के आवेदन पर स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. मामले में दुंदीबाग बाजार निवासी युवक धर्मेंद्र कुमार व कृष्ण कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. अर्जुन के अनुसार, वह अपने मित्र के जुगल गोराई के साथ गुरुवार की शाम दुंदीबाग बाजार में सब्जी बेच रहे थे.
सरस्वती पूजा करने वाले कुछ युवक आये और चंदा लेकर चले गये. कुछ देर के बाद दूसरा गुट का युवक सरस्वती पूजा का चंदा लेने आया. अर्जुन ने बताया : उन्होंने चंदा का पैसा दे दिया है. अब किसी को चंदा नहीं दे सकते हैं. इसी बात पर आक्रोशित होकर युवकों ने अर्जुन गोराई व उनके मित्र जुगल गोराई की सब्जी फेंक कर बरबाद कर दी. विरोध करने पर लाठी-डंडा से मारपीट कर अर्जुन का सिर फोड़ दिया. घटना में जुगल गोराई का हाथ टूट गया है. सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.