21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो फुटेज में बालक के अपहरण का सुराग नहीं

दिल्ली से अगवा किशोर की जांच में जुटी बोकारो पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी रही आज किशोर होगा परिजनों के सुपुर्द पुलिस को अपहरण की कहानी गढ़ने का अंदेशा बोकारो : दिल्ली से अगवा हुए इंडिया टूडे ग्रुप के आइटी प्रमुख अशोक मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा (17 वर्ष) के अपहरण का सुराग पाने के […]

दिल्ली से अगवा किशोर की जांच में जुटी बोकारो पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी रही

आज किशोर होगा परिजनों के सुपुर्द
पुलिस को अपहरण की कहानी गढ़ने का अंदेशा
बोकारो : दिल्ली से अगवा हुए इंडिया टूडे ग्रुप के आइटी प्रमुख अशोक मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा (17 वर्ष) के अपहरण का सुराग पाने के लिए बोकारो पुलिस बुधवार को दिन भर जांच में जुटी रही. ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश सोय, बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नागेश्वर प्रसाद सिंह, बोकारो जीआरपी प्रभारी ललन सिंह ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच की, लेकिन उसमें कोई संदेहास्पद या दाढ़ी वाला व्यक्ति नहीं मिला.
फुटेज और बयान में मेल नहीं : शिवम द्वारा ट्रैफिक डीएसपी को दी गयी जानकारी के अनुसार पठान सूट पहने एक दाढ़ी वाले व्यक्ति ने झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से उसे बोकारो रेलवे स्टेशन पर उतारा था. सीसी टीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि शिवम झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से अपनी उम्र के एक युवक के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन पर आराम से उतरा. दोनों युवक अन्य यात्रियों की तरह आपस में बात करते हुए प्लेटफार्म से बाहर निकल गये. शिवम ने बताया था कि ट्रेन से दो अपराधी व दो अपहृत बालक उतरे थे, जबकि सीसी टीवी फुटेज में केवल शिवम व उसका एक सहयोगी ट्रेन से उतरता दिखायी दे रहा है.
स्टेशन पर सहज था शिवम : सीसी टीवी फुटेज में शिवम के साथ मौजूद लड़का उसके मित्र की तरह लग रहा है. ट्रेन से उतरते व प्लेटफार्म से बाहर निकलने के दौरान शिवम के चेहरे पर किसी तरह की घबराहट या असुरक्षित नहीं दिखा. सीसी टीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस अब मामले को संंदेहास्पद मान रही. पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि शिवम अपने दोस्त के साथ घर से भाग कर घूमने निकला था. ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश सोय, सिटी डीएसपी अजय कुमार,
बीएस सिटी थानेदार नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बार-बार युवक से घटना के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वह अपने बयान पर अड़ा है. शिवम की बरामदगी के बाद मंगलवार की रात को ही ट्रैफिक डीएसपी ने फोन कर उसके पिता अशोक मिश्रा को घटना की सूचना दी. पिता के आने पर उसे सौंप दिया जायेगा.
दिल्ली के पटपड़गंज थाना में दर्ज : शिवम के पिता ने ट्रैफिक डीएसपी को बताया कि उनका पुत्र दो दिनों से रहस्मय तरीके से लापता है. शिवम की गुमशुदगी की प्राथमिकी नयी दिल्ली स्थित पटपड़गंज थाना में दर्ज करायी गयी है. शिवम की बरामदगी की सूचना पाकर उसके पिता, उसके चाचा व परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली से निजी कार से बोकारो के लिए रवाना हो गये हैं. शाम साढ़े सात बजे शिवम के पिता ने मोबाइल फोन पर बताया कि वह गया पहुंच चुके हैं.
शिवम की कहानी, उसकी जुबानी : उल्लेखनीय है कि शिवम का आवास नयी दिल्ली के पटपड़गंज में है. शिवम ने पुलिस को बताया है कि पिस्तौल सटा कर एक अपराधी ने उसे जान मारने की धमकी देकर पटपड़गंज से उसे अगवा कर लिया और उसे बस से आनंद विहार रेलवे स्टेशन लाया गया. यहां दाढ़ी वाले कुछ व्यक्ति के हवाले शिवम को कर दिया गया.
झारखंड एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में बैठा कर शिवम सहित करीब 25-30 बालक व युवक को 16-17 अपराधी जान मारने की धमकी देकर अपने साथ ले जा रहे थे. बोकारो रेलवे स्टेशन पर शिवम व एक अन्य युवक को लेकर दो अपराधी ट्रेन से उतरे. टेंपो पर दोनों अपराधी अपहृत बालक को लेकर आगे बढ़े.
सिवनडीह के पास एक बालक को लेकर एक अपराधी उतर गया. इसके बाद शिवम दूसरे अपराधी के साथ को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ आया. यहां टेंपो से उतरने के बाद शिवम अचानक भाग कर ट्रैफिक कार्यालय आया और पुलिस को घटना की सूचना दी. शिवम द्वारा बतायी गयी उक्त कहानी सीसी टीवी फुटेज में संदेहास्पद लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें