21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मिलेंगे मैट्रिक व इंटर के एडमिट कार्ड

प्रश्न पत्र पढ़ने को अतिरिक्त 15 मिनट मिलेगा बोकारो : 16 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए 10 फरवरी से एडमिट कार्डों का वितरण होगा. एक मार्च तक संचालित होनेवाली इन परीक्षाओं के लिए जिले में सारी तैयारी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में झारखंड […]

प्रश्न पत्र पढ़ने को अतिरिक्त 15 मिनट मिलेगा

बोकारो : 16 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए 10 फरवरी से एडमिट कार्डों का वितरण होगा. एक मार्च तक संचालित होनेवाली इन परीक्षाओं के लिए जिले में सारी तैयारी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची से एडमिट कार्ड पहुंच गया है. सोमवार को कई स्कूल से आये प्रिंसिपल व क्लर्क ने अपने स्कूल का एडमिट कार्ड प्राप्त भी किया.

जिला प्रशासन तैयारी में जुटा : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिला प्रशासन भी तैयारी में लग गया है. परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों की सूची तैयार की जा चुकी है. यहां मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा उड़नदस्ता का भी गठन होगा. उपायुक्त 11 फरवरी को 10.30 बजे से सेक्टर 2 डी कला केंद्र में केंद्राधीक्षकों व मिजस्ट्रेट के साथ बैठक करेंगे.

अब एक ही दिन निकलेगा इंटर का रिजल्ट : दो सालों के बाद 2016 में एक बार फिर से इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान, कला वाणिज्य के रिजल्ट का प्रकाशन एक ही दिन 30 मई 2016 को किया जायेगा. मालूम हो कि पिछले दो सालों से जैक विज्ञान वाणिज्य का रिजल्ट एक दिन और कला का रिजल्ट अन्य दिन प्रकाशित कर रहा था. इस बार जैक ने अपने एकेडमिक कैलेंडर में रिजल्ट प्रकाशन की एक ही तिथि जारी की है.

मध्यमा-मदरसा परीक्षा की तिथि भी जारी : जैक ने अपने कैलेंडर में मदरसा-मध्यमा परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. इसके तहत मदरसा परीक्षा चार मार्च से 16 मार्च तक और मध्यमा की परीक्षा चार मार्च से 13 मार्च तक होगी. इंटर वोकेशनल की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी.

परीक्षा में मिलेेंगे अतिरिक्त 15 मिनट : जैक की ओर से मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट दिया जायेगा. इस कारण मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.45 से एक बजे तक होगी. परीक्षार्थी 10 बजे से उत्तर लिखना शुरू करेंगे. इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय पाली में दो बजे से 5.15 बजे तक होगी. परीक्षार्थी 2.15 बजे से उत्तर लिखना शुरू करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें