17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों के लिए आरिएंटेशन कार्यक्रम

बोकारो: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में दो दिवसीय आरिएन्टेशन कार्यक्रम हुआ. इसका उद्देश्य सेल की विभिन्न संयंत्रों व इकाइयों के इंटर्नल ऑडिट विभाग में नव-पदस्थापित अधिकारियों को इंटर्नल ऑडिट गतिविधियों से अवगत कराना था. सोमवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने आरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सेल के अधिशासी निदेशक (इंटर्नल ऑडिट) […]

बोकारो: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में दो दिवसीय आरिएन्टेशन कार्यक्रम हुआ. इसका उद्देश्य सेल की विभिन्न संयंत्रों व इकाइयों के इंटर्नल ऑडिट विभाग में नव-पदस्थापित अधिकारियों को इंटर्नल ऑडिट गतिविधियों से अवगत कराना था. सोमवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने आरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

सेल के अधिशासी निदेशक (इंटर्नल ऑडिट) डीपी बजाज, बीएसएल के अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) आरके सारडा व महाप्रबंधक (इंटर्नल ऑडिट) सी भूषण, सेल निगमित कार्यालय के महाप्रबंधक (इंटर्नल ऑडिट) आरसी गोयल व बीएसएल के महाप्रबंधक (एचआरडी) बी मुखोपाध्याय उपस्थित थ़े उद्घाटन सत्र में श्री मैत्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए इंटर्नल ऑडिट यानी आंतरिक अंकेक्षण की भूमिका व महत्ता पर अपने विचार रख़े उन्होंने प्रतिभागी अधिकारियों को इंटर्नल ऑडिट गतिविधियों को प्रो-एक्टिव तरीके से कार्यान्वित कर संगठन की प्रगति में योगदान करने का आह्वान किया़ अन्य अधिकारियों ने भी इंटर्नल ऑडिट की महत्ता को रेखांकित करते हुए प्रतिभागियों को कार्यक्रम से लाभान्वित होने का संदेश दिया. श्री भूषण ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम के प्रयोजन पर प्रकाश डाला.

उद्घाटन सत्र के पश्चात् कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री गोयल ने इंटर्नल ऑडिट स्टैंडर्ड्स, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स, सेल में वित्तीय ऑडिट आदि विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी दी. कार्यक्रम के अन्य सत्रों में टेक्निकल ऑडिट, ऑडिट ऑफ एमएम फंक्शन्स, कॉन्ट्रैक्ट्स, थ्रेशहोल्ड लिमिट्स, चेक-प्वाइंट्स, आइटी ऑडिट आदि विषयों पर विभिन्न वक्ताओं ने जानकारी दी. कार्यक्रम के दूसरे दिन इंटर्नल ऑडिट के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी जायेगी़ उद्घाटन सत्र का संचालन सहायक महाप्रबंधक (इंटर्नल ऑडिट) पीके नायक ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक प्रभारी (इंटर्नल ऑडिट) एमके मुखर्जी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें