Advertisement
बोकारो में नहीं है हेमंत की जमीन
– सीता मूर्मू के नाम से है भूमि बोकारो : बोकारो में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भूमि नहीं मिली है. एसआइटी द्वारा भेजे गये भूमि विवरण के अनुसार वह भूमि सीता सोरेन के नाम पर है, जो वर्ष नवंबर 2008 में सीता मुर्मू ने खरीदा था. दोनों भूमि में एक लगभग चार एकड़ 30.3/4 […]
– सीता मूर्मू के नाम से है भूमि
बोकारो : बोकारो में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भूमि नहीं मिली है. एसआइटी द्वारा भेजे गये भूमि विवरण के अनुसार वह भूमि सीता सोरेन के नाम पर है, जो वर्ष नवंबर 2008 में सीता मुर्मू ने खरीदा था. दोनों भूमि में एक लगभग चार एकड़ 30.3/4 व दूसरा लगभग 4 एकड़ 30.1/4 डिसमिल है.
भूमि चास मौजा में स्थित है. अवर निबंधक कार्यालय ने शनिवार को इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त के पास भेज दी है. बोकारो अवर निबंधन कार्यालय में शनिवार को हुई जांच में हेमंत सोरेन के नाम पर बोकारो में कोई भूमि नहीं मिली. शनिवार को डीसी के निर्देश के आलोक में निबंधन कार्यालय में फी बुक से मिलान कर भूमि के संबंध में छानबीन की गयी. 2008 से भूमि खरीद बिक्री कंप्यूटराइज्ड है. इसके पहले के मामलों के संबंध में मैनुअली जांच की गयी. एसआइटी द्वारा दी गयी भूमि की सूची में बोकारो में चार भूमि का जिक्र था. इसमें दो पावर ऑफ अटार्नी और दो भूमि खरीदी गयी थी.
क्या है मामला
डीसी बोकारो राय महिमापत रे ने शनिवार को बताया : पीएमओ को हेमंत सोरेन व उनके परिवार द्वारा धनबाद रांची, दुमका व बोकारो में सीएनटी एक्ट व संथाल परगना कास्तकारी अधिनियम के विरुद्ध भूमि खरीदने की शिकायत की गयी थी. उक्त मामले में झारखंड एसआइटी जांच कर रही है. एसआइटी ने संबंधित जिला के उपायुक्त को भूमि की सूची के साथ प्रतिवेदन देने के लिए पत्र भेजा था, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है.
नियमानुसार क्रय की गयी है दोनों जमीन
सीता सोरेन,पति स्व दुर्गा प्रसाद सोरेन की दोनों भूमि नियमानुसार क्रय की गयी है. भूमि क्रय करने के लिए भूमि उप सुधार उप समाहर्ता न्यायालय चास, बोकारो के टीपी वाद संख्या 35/ 2008/ 2009 के द्वारा बिक्री करने की अनुमति ली गयी है. अवर निबंधक के अनुसार एसआइटी ने बोकारो जिला के जिस भूमि के संबंध में प्रतिवेदन मांगा था, उन दाेनों की खरीद बिक्री में नियमों का पालन किया गया है.
धनबाद में है 10 भूमि का विवरण
पीएमओ से जांच के लिए आये भूमि के विवरण में 10 भूमि के संबंध में जांच करने की बात कही गयी है, जो धनबाद में जिला में स्थित है. इसमें अधिकतर गोविंदपुर के काशी टांड मौजा में स्थित है. वहीं रांची के तीन व दुमका में एक भूमि का विवरण दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement