Advertisement
दिलीप बिल्डकॉन में गोलीबारी की नीयत से आये थे नक्सली, दो गिरफ्तार, चार की तलाश जारी
बोकारो:दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा लेवी नहीं देने के कारण गोली बारी करने की नीयत से आये दो युवकों को सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन ने चरगी घाटी के बेलाटांड़ से गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों युवकों मुनसु मांझी व लालधन मांझी (दोनों ग्राम – पुटकाडीह, थाना – महुआटांड, जिला – बोकारो) के पास […]
बोकारो:दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा लेवी नहीं देने के कारण गोली बारी करने की नीयत से आये दो युवकों को सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन ने चरगी घाटी के बेलाटांड़ से गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों युवकों मुनसु मांझी व लालधन मांझी (दोनों ग्राम – पुटकाडीह, थाना – महुआटांड, जिला – बोकारो) के पास से रिवाल्वर, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उनके खिलाफ पेटरवार थाना में गुरुवार को कांड संख्या 13/2016 दर्ज कराया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी वाइएस रमेश ने कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में पत्रकारों को दी.
पेटरवार के समीप सड़क निर्माण में लगी है कंपनी : एसपी ने बताया : दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से सात जनवरी को नक्सलियों ने पत्र भेज कर लेवी की मांग की थी.
गुरुवार को सूचना मिली कि चरगी घाटी जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की बैठक होने वाली है. सीआरपीएफ बटालियन व कोबरा बटालियन को सूचना भेजी गयी. चरगी बेलाटांड़ के समीप दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मुनसु मांझी (47 वर्ष) व लालधन मांझी (42 वर्ष) ने दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को लेवी देने के लिए चिट्ठी देने की बात स्वीकारी. बताया : लेवी नहीं मिलने पर वे कंपनी में गोलीबारी के लिए आये थे.
नक्सली गतिविधियों में हैं शामिल, चार की तलाश : एसपी ने कहा : गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का चरित्र भी पूर्व से अापराधिक रहा है. अपहरण व हत्या के आरोप में दोनों जेल जा चुके हैं. नक्सली गतिविधियों में भी लिप्त हैं. इन्होंने पांच को लेवी के लिए पत्र भेजा था. इसमें तीन क्रशर पत्थर व्यवसायी, नरकी में पुलिया बनाने वाली कंपनी व पेटरवार के समीप सड़क निर्माण में लगी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन शामिल हैं. सभी ने लिखित शिकायत भी की थी. टीम बना कर लगातार अभियान चलाया. इस दौरान दोनों गिरफ्तार हुए. इनके साथ चार अन्य व्यक्ति भी नक्सली गतिविधियों में शामिल है. पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
लेवी वसूली के लिए मुनसु व लालधन का उपयोग
कहा : गिरफ्तार दोनों व्यक्ति नक्सली दिनेश मांझी के लिए काम करते हैं. दोनों का उपयोग लेवी वसूली के लिए किया जाता है. लेवी की राशि मिलने पर दिनेश मांझी लेवी को नक्सली संतोष जी के पास पहुंचाता था. वर्तमान समय में संतोष दस्ता की सक्रियता महुआटांड़ क्षेत्र में है. पुलिस लगातार सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के सहयोग से अभियान चला रही है. जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
टीम में शामिल पुलिस अधिकारी : अपर पुलिस अधीक्षक अभियान संजय कुमार, बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, उप समादेष्टा (203 कोबरा बटालियन) लोकेश कुुुुमार, सहायक समादेष्टा (सी/26 सीआरपीएफ) जसविंदर सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी पंकज कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement