बोकारो : बोकारो डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति व जिला स्थापना समिति की बैठक में सहायक, राजस्व कर्मचारी अमीन व अनुसेवक सहिम 51 कर्मियों का उच्चतर वेतनमान में प्रोन्नति की गयी. वहीं अनुकंपा से संबंधित 12 मामलों का निबटारा किया गया. जानकारी के अनुसार बैठक में सहायक व निम्न वर्ग लिपिक में 09,07 राजस्व कर्मचारी,05 अमीन व 30 अनुसेवक को प्रोन्नति दी गयी है.
उक्त प्रोन्नति वित्त विभाग,झारखंड,रांची के संकल्प संख्या 2981 दिनांक 01 सितंबर 2009 के आलोक में जिला में कार्यरत 10,20 व 30 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने के उपरांत उच्चतर वेतनमान में की गयी है. वहीं अनुकंपा समिति में जिला लंबित कुल 18 मामलों पर विचार किया गया. इसमें 12 मामलों में अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया. शेष मामलों में शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन नहीं होने के कारण अगली बैठक में विचार किया जायेगा.
इधर बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को नक्सली व सांप्रदायिक हिंसा में मारे गये व विगलांग हुए लोगों के केंद्रीय सहायता प्रदान करने संबंधी मामलों की समीक्षा की. जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश बारला ने बताया : जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में मृतकों के आश्रितों व पीड़ितों को लाभ के लिए सहायता राशि हेतू सरकार को लिखा गया है. राशि अभी तक अप्राप्त है. डीसी ने पुन: सरकार को स्मार पत्र भेजने का निर्देश दिया. एसपी वाइएस रमेश ने बताया:प्रतिवेदन अप्राप्ति की स्थिति में जिस मामलों में अनुशंसा नहीं हो सकी है.