Advertisement
एक बच्चा समेत दो की मौत
कसमार : पोंडा पंचायत के कमलापुर ग्राम स्थित बनगजरा में मंगलवार को 407 यात्री वाहन की चपेट में आकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार, पिरगुल से चंदनकियारी-दुबड़ा के बीच चलने वाला 407 यात्री वाहन जेएच 09बी 1576 (निहारिका ट्रेवल्स) दोपहर करीब तीन बजे यात्रियों को लेकर कसमार की ओर लौट […]
कसमार : पोंडा पंचायत के कमलापुर ग्राम स्थित बनगजरा में मंगलवार को 407 यात्री वाहन की चपेट में आकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार, पिरगुल से चंदनकियारी-दुबड़ा के बीच चलने वाला 407 यात्री वाहन जेएच 09बी 1576 (निहारिका ट्रेवल्स) दोपहर करीब तीन बजे यात्रियों को लेकर कसमार की ओर लौट रहा था़
इसी क्रम में बनगजरा निवासी सोमर मांझी का पुत्र प्रदीप मांझी वाहन की चपेट में आ गया़ मृतक के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और अत्यंत गरीब है़ स्थानीय मुखिया पति सह पूर्व मुखिया हारू रजवार की पहल पर गांव वालों ने चंदा कर तीन हजार रुपये जुटाये व बच्चे को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़
इधर, दुर्घटना के बाद चालक ने वाहन को कसमार थाना को सौंप दिया़ सूचना पाकर थाना प्रभारी मंटू कुमार, विधायक प्रतिनिधि अमरदीप महाराज, मनोहर मुंडा, किशोर कांत आदि भी पहुंचे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement