10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ आश्वासन देती रहीं कंपनियां

बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी कॉरपोरेट कंपनियों की बैठक समाहरणालय में हुई. मुद्दा था आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस, जूता और दूसरी सामग्री देने और सुदूर इलाकों से शहरी इलाकों या फिर स्टेशन और बस स्टैंड तक बस परिचालन का. करीब दो घंटे चली इस बैठक […]

बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी कॉरपोरेट कंपनियों की बैठक समाहरणालय में हुई. मुद्दा था आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस, जूता और दूसरी सामग्री देने और सुदूर इलाकों से शहरी इलाकों या फिर स्टेशन और बस स्टैंड तक बस परिचालन का. करीब दो घंटे चली इस बैठक में एक-दो कंपनियों को छोड़ कर किसी कंपनी ने बस परिचालन पर गंभीरता नहीं दिखायी.

सभी टाल-मटोल करते रहे. किसी कंपनी ने कहा कि हमें अपने आला अधिकारी से बात करनी होगी, तो किसी ने अपने छोटे बजट का हवाला दिया. इधर डीसी उमाशंकर सिंह और एसपी कुलदीप द्विवेदी कंपनियों को एक से बढ़ कर एक प्लान बताते रहे. खुद कंपनियों से सुझाव मांगा. बात बनते नहीं देख डीसी ने कड़ा रुख अख्तियार किया और एक हफ्ते का समय दे कर जवाब देने को कहा. डीसी ने यह भी कहा कि अगर उनके आला अधिकारी उनकी बात नहीं मान रहे हैं, तो प्रशासन अपने तरीके से उनके बड़े अधिकारियों से बात करेगा.

मौजूद अधिकारी : डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी कुलदीप द्विवेदी, डीडीसी श्रीराम तिवारी, चास एसडीएम डॉ संजय सिंह, बेरमो एसडीएम राहुल सिंहा, डीटीओ बीजय कुमार गुप्ता, एलआरडीसी संदीप कुमार, डीएसइ पीबी शाही, डीइओ राजीव लोचन, एनएसडब्ल्यूओ एनके राय के अलावा बीएसएल, सीसीएल, इल्केट्रो स्टील, ओएनजीसी, जेपी, एचपीसीएल समेत जिले के सभी बड़े कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें