200 लोगों पर केस, 17 गिरफ्तार
Advertisement
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नावाटांड़, िस्थति नियंत्रण में होने का प्रशासन का दावा
200 लोगों पर केस, 17 गिरफ्तार बोकारो जिले से भी मंगाया गया है पुलिस बल बरवाअड्डा़ : टुंडी सीमा से सटे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का नावाटांड़ गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. दो समुदाय के बीच शनिवार रात हुई झड़प के बाद यहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की […]
बोकारो जिले से भी मंगाया गया है पुलिस बल
बरवाअड्डा़ : टुंडी सीमा से सटे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का नावाटांड़ गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. दो समुदाय के बीच शनिवार रात हुई झड़प के बाद यहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही दो सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 17 नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
रविवार को चेतु महतो ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर 24 नामजद सहित करीब दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ पुलिस को दिए आवेदन में श्री महतो ने गांव के वसरूद्दीन अंसारी, मुबारक मियां, अब्दुल अंसारी, मनीर अंसारी, शब्बीर अंसारी, ख्वाउद्दीन अंसारी, रसीद अंसारी सहित लगभग दो सौ लोगों के खिलाफ अचानक हमला करने का आरोप लगाया है.
बरवाअड्डा पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 314, 323, 337, 452, 427, 379, 295, 298 के तहत मामला दर्ज कर लिया है़ हमले में धनु मल्लिक, खीरू महतो, भीखू महतो, खुदू देवी सहित अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
200 लोगों पर
रात में ही अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया भी गांव पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से बात-चीत कर सौहार्द बनाये रखने की अपील की. नावाटांड़ में पुलिस कैंप कर रही है.
बरवाअड्डा, टुंडी, गोविंदपुर थाना सहित बोकारो जिले की पुलिस घटानास्थल पर कैंप कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement