धनबाद/बोकारो: बोकारो के चार ट्रांसपोर्ट पर गुरुवार को वाणिज्यकर टीम ने छापामारी की. चारों गोदामों से 15 लाख के गुड्स मिले. तीन जगह से माल लदा चार ट्रक जब्त किया गया.
लाखों की टैक्स चोरी का भंडाफोड़ होने की संभावना है. वाणिज्यकर आयुक्त सह सचिव मस्त राम मीणा के निर्देश पर छापामारी की गयी. छापामारी का नेतृत्व अन्वेषण ब्यूरो के सहायक आयुक्त सदय कुमार कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर वाणिज्यकर की 13 सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. माल का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.
छापामारी टीम में आइबी टीम से राजकुमार राजीव, अवधेश मेहरा, बोकारो अंचल से निशिदत्त, गालिब अंसारी, स्वामीनंदन, नागरिय अंचल से डीएन राय, आरके वर्मा, धनबाद अंचल से डीएन राम, आरके वर्मा, झरिया अंचल से रितेश सिंह आदि पदाधिकारी शामिल थे.