बोकारो: बोकारो समाहरणालय में डीसी की अध्यक्षता में स्थापना की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. हाल में ही स्थापना उपसमाहर्ता का पदभार संभालने वाले राजेश राज ने जिले के डीडीसी, दोनों एसडीएम, डीआरडीए निदेशक पूनम झा, एनडीसी शशिभूषण मेहरा की मौजूदगी में अतिसंवेदनशील आवेदन का निबटारा किया.
जिले के 28 कर्मियों को वित्तीय पदोन्नति दी गयी. इसमें 15 सहायक, 6 राजस्व कर्मी, तीन अंचल अमीन और चार अनुसेवक शामिल हैं.
इन लोगों के पद तो नहीं बढ़ाये गये, पर वेतनमान बढ़ गया. कमेटी ने गौर फरमाते हुए चास के तीन संवेदनशील मामलों में तबादला किया और जिले के दूसरे प्रखंडों से तीन लोगों का तबादला चास कर दिया गया. अन्य दो और तबादले भी किये गये हैं. प्रभात खबर से बात करते हुए श्री राज ने बताया कि पद संभालने के बाद काफी कम समय में यह करना पड़ा. स्थापना की विस्तार से बैठक अगले महीना की जायेगी, जिसमें अन्य तबादले किये जायेंगे.