बोकारो: संत जेवियर्स स्कूल के कक्षा छह का छात्र सुधांशु कुमार उर्फ अंकित के अपहरण में शामिल अपराधियों को जेल भेजने के बजाय पुलिस ने अदालत के आदेश पर पूछताछ के लिए छह दिनों की रिमांड पर लिया है. घटना की गंभीरता व अंकित की बरामदगी के लिए पुलिस ने यह विशेष कदम उठाया है. पुलिस चारों अपहर्ताओं से 10 दिसंबर तक पूछताछ करेगी.
गुरुवार की शाम सेक्टर चार थाना के दारोगा सह अंकित अपहरण कांड के आइओ नागेंद्र राय ने गिरफ्तार चारों अपराधियों (सेक्टर 12 एफ, पुलिस केंद्र, ब्लॉक संख्या 02, प्लॉट संख्या 02 निवासी विवेक कुमार, सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 112 निवासी सतीश कुमार मिश्र, सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 765 निवासी संजीव कुमार व सेक्टर एक बी, धोबी मुहल्ला झोपड़ी निवासी संजय कुमार रजक ) को अदालत में दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. केस के आइओ ने अंकित को ढूंढने के लिए चारों अपराधियों से पूछताछ करने के लिए आठ दिनों तक रिमांड में रखने की अनुमति मांगी. दंडाधिकारी ने छह दिनों की अनुमति दी.
अपराधियों को चास जेल में प्रस्तुत कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. एसपी कुलदीप द्विवेदी ने अंकित को ढूंढने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है. अंकित अपहरण कांड में शामिल अपराधियों को देखने के लिये अदालत परिसर मे भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. सभी लोग अपराधियों को देख कर आक्रोशित होकर कोस रहे थे.