बोकारो: चास के शिव शक्ति कॉलोनी में बीती रात मारपीट की घटना हुई. घटना की परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने दोनों पक्ष का मामला दर्ज कर चास के शिव शक्ति कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार सिंह (29 वर्ष) व राजेश कुमार (32 वर्ष) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शिव शक्ति कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने मामला दर्ज कराते हुए अजय सिंह, मनोज शर्मा, जितेंद्र सिंह, जीतू सिंह, अजय के पिता, राशन दुकान के मालिक व अन्य को अभियुक्त बनाया है.
अभियुक्तों ने जानलेवा हमला कर राजेश को जख्मी कर दिया. सोना का चैन भी छीन लिया. परस्पर विरोधी मामला जितेंद्र कुमार सिंह ने दर्ज कराया है. राजेश स्वर्णकार को अभियुक्त बनाया है. राजेश ने जितेंद्र के पेट में चाकू मार कर जख्मी कर दिया है.