बोकारो : एसपी वाइएस रमेश ने जिले के विभिन्न थाना में प्रभार के तौर पर थानेदारी कर रहे तीन दारोगा को स्थायी प्रतिनियुक्ति शनिवार को कर दी. जिले के तीन थाना (महिला, कथारा ओपी व दुग्दा थाना) का कमान गत कुछ दिनों से प्रभार के तौर पर दारोगा स्तर के पदाधिकारियों को दिया गया था.
महिला थाना के थानेदार का प्रभार महिला दारोगा संगीता कुमार, कथारा ओपी का प्रभार दारोगा बुधराम उरांव व दुग्दा थाना का प्रभार सकलदीप सिंह को दिया गया था. शनिवार की शाम एसपी ने उक्त सभी दारोगा को स्थायी तौर पर उसी थाना में थानेदार के पद पर पोस्टिंग कर दी.