बोकारो: सोमवार से सिटी चर्च सेक्टर-4 में शुरू दो दिवसीय ‘अनुग्रह महोत्सव-2013’ मंगलवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया. इसका संचालन जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज-रांची इकाई के सदस्यों ने किया. प्रार्थना सभा के दूसरे दिन लोगों के आत्मिक और शारीरिक चंगाई के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. प्रार्थना टीम में शामिल नौजवानों ने प्रभु की स्तुति में कई गीत प्रस्तुत किये, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. सभा परिसर के निकट लगाये गये स्टॉल से लोगों ने मसीही पुस्तकें, सीडी, कैलेंडर आदि की खरीदारी भी की.
जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज-रांची इकाई के संचालक सह सभा के मुख्य वक्ता जबलुन मुमरू व मनोज कुमार ने प्रभु यीशु मसीह के की महिमा से अवगत कराया.
बोकारो में पहली बार आयोजन
जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज-रांची इकाई के तत्वावधान में इस तरह की प्रार्थना सभा का आयोजन बोकारो में पहली बार किया गया. प्रार्थना सभा में उक्त मिनिस्ट्रीज की रांची इकाई के प्रमुख संचालक व सह-संचालक सहित कुल दस सदस्य टीम बोकारो आयी थी. विशेष प्रार्थना सभा में टीम के सदस्यों ने प्रभु की स्तुति-आराधना में मधुर संगीत प्रस्तुत किया. रांची से आये जबलुन व मनोज ने प्रभु यीशु का संदेश दिया. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. उपस्थित मसीही समुदाय के लोग प्रभु स्तुति पर झूमते रहे.