Advertisement
खुशियों की सौगात लेकर आया सांता
बोकारो: चास-बोकारो में प्रभु यीशु का जन्म दिन क्रिसमस शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. सेक्टर 4 स्थित सिटी चर्च व आरसी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसमें विभिन्न चर्च के सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. फादर ने क्रिसमस का संदेश दिया. दोनों चर्च में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. […]
बोकारो: चास-बोकारो में प्रभु यीशु का जन्म दिन क्रिसमस शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. सेक्टर 4 स्थित सिटी चर्च व आरसी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसमें विभिन्न चर्च के सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. फादर ने क्रिसमस का संदेश दिया. दोनों चर्च में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. शुक्रवार की सुबह सांता क्लाज प्रभु यीशु के जन्म दिन पर खुशियों की सौगात लेकर आया. मसीही समुदाय ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई व उपहार दिया. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. चर्च में बुधवार की देर रात प्रभु यीशु के जन्म पर खुशियां मनायी गयी. यीशु के जन्म के साथ ही चर्च में घंटिया बज उठी. लोग खुशी से झूम उठे.
अरसा, गुझिया, नमकीन…
क्रिसमस पर अतिथियों का स्वागत तरह-तरह के पकवान से हुआ. इसमें मुख्य रूप से अरसा, गुझिया, नमकीन आदि शामिल था. मसीही समुदाय के लोग एक-दूसरे के घर गये. कई मसीही परिवार सपरिवार रेस्तरां पहुंचे. कुछ पार्क घूमने गये, कई ने सिनेमा देखी. सभी ने खुशी का इजहार किया. खासकर, युवक-युवतियों का उत्साह देखते हीं बन रहा था.
रेस्तरां, पार्क व हॉल में भीड़
क्रिसमस पर्व को लेकर रेस्तरां, पार्क व सिनेमाघर में भीड़ उमड़ पड़ी. रेस्तरां में आकर्षक सजावट की गयी. क्रिसमस ट्री व सांता क्लाज से रेस्तरां को क्रिसमस लक दिया गया. रेस्तरां में क्रिसमस स्पेशल डिश भी बना. यहां देर रात तक मसीही परिवार दिखें. सिटी चर्च व आरसी चर्च के बाहर कुछ युवतियां सेल्फी लेने में व्यस्त दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement