बोकारो: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) स्कूलों के स्टूडेंट्स को ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट (ओटीबीए) के लिए एग्जाम में अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
अभी तक सीबीएसइ स्कूलों में सम्मेटिव असेसमेंट में यह एग्जाम तीन घंटे का होता था. साथ ही सवाल पढ़ने के लिए 15 मिनट एक्स्ट्रा दिया जाता था, लेकिन इस बार सीबीएसइ ने इसे बढ़ा कर 3 घंटा 45 मिनट का समय एग्जाम रिपोर्टिंग और स्टूडेंट्स को पेपर रीडिंग के लिए दिया है, ताकि स्टूडेंट्स समय पर पहुंच कर पेपर सही तरीके से पढ़ सकें. बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि जिन सब्जेक्ट में ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट स्कीम लागू की गयी है, उनके पेपर में स्टूडेंट्स को 45 मिनट ज्यादा समय दिया जायेगा. समय बढ़ाने के पीछे मुख्य उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स बुक को सही तरीके से पढ़ कर समझ सकें. इसके बाद इसका उत्तर दे. स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए ओटीबीए का समय बढ़ाया गया है.
सामाजिक मसलों पर केस स्टडी : इस स्कीम में स्टूडेंट्स को फाइनल एग्जाम से पहले ही टेक्स्ट मैटेरियल दे दिया जायेगा. इसमें केस स्टडी, डायग्राम, चित्र, काटरून, समस्या या स्थिति पर आधारित पाठ्य सामग्रियां शामिल होंगी. स्टूडेंट्स से इसी केस स्टडीज में से क्वेश्चन पूछे जायेंगे. इसके तहत दस प्रतिशत वेटेज ऐसे क्वेश्चन का होगा, जिनके बारे में स्टूडेंट्स को एग्जाम से दो महीने पहले ही बता दिया जायेगा. मार्च, 2014 में होनेवाले फाइनल एग्जाम में केस स्टडीज तो यही होगी, लेकिन क्वेश्चन अलग हो सकते हैं. सीबीएसइ ने सामाजिक मसलों पर आधारित केस स्टडीज तैयार की है, ताकि स्टूडेंट्स को उनके बारे में जानकारी मिल सके. साथ ही स्टूडेंट्स की राय भी जानी जा सके. ओटीबीए 10 मार्क्स का होगा. नौवीं में तो सभी सब्जेक्ट्स के लिए यह स्कीम लागू की गयी है, जबकि 11वीं में इकनॉमिक्स, बायोलॉजी और ज्योग्राफी में ओपन बुक एग्जाम होगा.
ग्रुप में होगा प्रिपरेशन : ओटीबीए मार्च में क्लास नौवीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए होनेवाला है. स्टूडेंट्स को मल्टीपरपस क्वेश्चन के साथ वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को सॉल्व करना होगा. बोर्ड ने इसका हिंदी सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. एग्जाम के सैंपल पेपर्स भी स्कूलों में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया है, ताकि स्टूडेंट्स को एग्जाम पैटर्न समझने में कोई दिक्कत न हो. हालांकि स्टूडेंट्स टीचर से डिस्कशन करके ही इस पैटर्न को समझ सकेंगे. इसके लिए दोनों ही क्लास में ग्रुप बना कर प्रिपरेशन होगी.