हालिया रिलीज आशिकी 2 की सफलता को देखते हुए अब 2000 की रोमांटिक सुपरहिट फिल्म धड़कन के सीक्वल को बनाने की तैयारी चल रही है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी स्टारर इस फिल्म के अगले भाग को बनाने की योजना के बारे में फिल्म के निर्माता रतन जैन बताया.
फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने कहा कि नई पीढ़ी के अनुसार फिल्म में नए ट्विस्ट डाले जाएंगे. रतन ने कहा कि ऐस रोमांटिक फिल्म की सीरीज बननी चाहिए. फिल्म की स्टार कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है पर सूत्रों की माने तो धड़कन 2 अगले साल रिलीज होगी.