बोकारो: 24 जनवरी 2014 को बोकारो स्टील प्लांट 50 वर्ष का हो जायेगा. स्वर्ण जयंती को यादगार बनाने में बीएसएल प्रबंधन जुटा हुआ है. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर कई तरह का आयोजन हो रहा है. कुछ आयोजन हो चुके हैं. कुछ बड़े कार्यक्रम होने वाले है. इसी क्रम में सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर गोलंबर के निकट ‘सेल वॉल’ को बोकारो स्टील प्लांट के गौरवशाली 50 वर्ष के नाम कर दिया गया है.
सेल वॉल पर ग्राफिक्स के माध्यम से बीएसएल के पांच दशक के सफर को दिखाया गया है, जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.‘हम हैं बोकारो’ शीर्षक बनाये गये ग्राफिक्स में सेल वॉल पर झारखंडी संस्कृति, प्लांट का नजारा, इस्पात का उत्पादन, स्कूली शिक्षा, बोकारो स्टेशन, ग्रामीण क्षेत्र का दृश्य, शहर की यातायात व्यवस्था, प्लांट का निर्माण कार्य, छठ घाट का नजारा, जैविक उद्यान, खेल परिसर सहित कई चीजों को दर्शाया गया है.
इसके माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि कैसे बीएसएल की स्थापना के बाद यहां का विकास हुआ. पांच दशक में बीएसएल की गतिविधि क्या रही. सेल वॉल को ‘गागर में सागर’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है.