Advertisement
निगरानी की कार्रवाई : 7000 रुपये घूस लेते हरला थाना के जमादार गिरफ्तार
बोकारो. रांची से आयी निगरानी की टीम ने बुधवार को हरला थाना के जमादार मधुकांत ठाकुर को सात हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम ने सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 35, आवास संख्या 503 स्थित जमादार मधुकांत ठाकुर के आवास में छापेमारी की. टीम में डीएसपी अवधेश सिंह, रांची समाहरणालय […]
बोकारो. रांची से आयी निगरानी की टीम ने बुधवार को हरला थाना के जमादार मधुकांत ठाकुर को सात हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम ने सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 35, आवास संख्या 503 स्थित जमादार मधुकांत ठाकुर के आवास में छापेमारी की. टीम में डीएसपी अवधेश सिंह, रांची समाहरणालय में कार्यरत दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर शंभु शरण प्रसाद व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
क्या है मामला : हरला थाना के जमादार मधुकांत ठाकुर हरला थाना कांड संख्या 183/15 के अनुसंधानकर्ता थे. उक्त केस में हरला थाना क्षेत्र के ग्राम चौफांद निवासी मनसा महतो उर्फ मंसू महतो को अभियुक्त बनाया गया है. मनसा महतो पर उनके छोटे भाई राज कुमार महतो की पत्नी सुमन देवी ने मामला दर्ज कराया था. छेड़खानी व मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस अनुसंधान में छेड़खानी की धारा खत्म हो गयी.
केस जमानतीय धारा के तहत सत्य साबित हुआ. इसके बाद उक्त केस के आइओ मधुकांत ठाकुर अभियुक्त मनसा महतो पर लगातार थाना से जमानत लेने का दबाव बनाने लगे.
रिश्वत नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी : जमादार ने जमानत देने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत का मांग की. जमादार ने अभियुक्त को धमकी दी कि अगर वह रिश्वत का पैसे नहीं देगा, तो उसका नाम दो-चार झूठे केस में भी डाल दिया जायेगा. जमादार की धमकी से परेशान होकर मनसा महतो एक सप्ताह पूर्व रांची स्थित निगरानी कार्यालय गये और अपनी शिकायत दर्ज करायी. गत 14 दिसंबर को निगरानी इंस्पेक्टर शंभु शरण प्रसाद मामले की जांच करने बोकारो आये. सूचक मनसा महतो को साथ लेकर जमादार से बातचीत की. जांच के दौरान निगरानी इंस्पेक्टर के समक्ष जमादार मधुकांत ठाकुर ने सात हजार रुपये में जमानत देने की बात कबूल कर ली.
निगरानी टीम को दो घंटा करना पड़ा इंतजार : गुरुवार के दिन निगरानी की टीम सादे लिबास में बोकारो पहुंची. सूचक मनसा महतो के मोबाइल से जमादार को फोन कराया. जमादार ने मनसा महतो को पहले सेक्टर आठ के राजेंद्र चौक स्थित एक होटल में बुलाया. निगरानी की टीम सूचक को लेकर राजेंद्र चौक आयी. दो घंटा तक इंतजार करने के बाद भी जमादार नहीं आया. दो घंटा के बाद जमादार ने मनसा महतो को फोन कर सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 35, आवास संख्या 503 स्थित अपने आवास में बुलाया. दोपहर दो बजे मनसा महतो अकेले जमादार के घर गया. पीछे-पीछे कुछ दूरी पर निगरानी की टीम भी सादे लिबास में थी. निगरानी की टीम ने घूस का सात हजार रुपया कैमिकल लगा कर मनसा महतो को पहले ही दे दिया था.
जमानात का कागजात भरने के बाद लिया रिश्वत : जमादार ने पहले जमानत का कागजात भरा. इसके बाद मनसा महतो से घूस का सात हजार रुपया लिया. मनसा महतो जैसे घर से बाहर निकला. निगरानी की टीम ने आवास की घेराबंदी कर जमादार को दबोच लिया. कैमिकल लगा रुपया लेने के कारण पानी से हाथ धुलवाने पर जमादार का हाथ गुलाबी हो गया. जमादार की निशानदेही पर बिस्तर के नीचे रखा घूस का सात हजार रुपया भी जब्त कर लिया गया. निगरानी ने जमादार के पूरे आवास की भी तलाशी ली. दोपहर तीन बजे तक सारी कार्रवाई पूरी कर निगरानी की टीम जमादार मधुकांत ठाकुर को लेकर रांची के लिये रवाना हो गयी. कार्रवाई के दौरान निगरानी की टीम ने पूरी गोपनीयता बरती थी.
हरला थाना कांड संख्या 183/15 के अभियुक्त मनसा महतो ने निगरानी कार्यालय रांची में आकर एक सप्ताह पूर्व केस के आइओ द्वारा घूस मांगने का आरोप लगाया था. निगरानी द्वारा एक इंस्पेक्टर को भेज कर मामले का जांच कराया गया. जांच सत्य पाये जाने के बाद गुरुवार को निगरानी की टीम ने दंडाधिकारी के साथ जमादार के आवास में छापामारी कर उसे सात हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
अवधेश सिंह, निगरानी डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement