पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बेड़ानी मोड़ पर राष्ट्रीय राज मार्ग पर रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस वजह से सड़क लगभग तीन घंटे जाम रही. जानकारी के अनुसार पौखन्ना निवासी कार्तिक महतो (45) वर्षीय साइकिल से बेड़ानी हटिया जा रहा था.
इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा पुलिस कार्तिक महतो को चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया. यहां उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में सोमवार की सुबह सात बजे से 10 बजे तक बेड़ानी मोड़ को तीन घंटा जाम कर दिया गया.
मौके पर चास सीओ ने राजस्व कर्मचारी विजय कुमार महतो को घटना स्थल पर भेजकर मृतक के परिजनों को नकद पांच हजार रुपया दिया व अन्य सरकारी लाभ व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा लिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक कार्तिक माहतो दिहाड़ी मजदूर था. वह अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.