बोकारो: झारखंड के भविष्य की कल्पना इसी बात से की जा सकती है कि सूबे के मंत्री को अपने विभाग की ही जानकारी ही नहीं है. बोकारो जिला परिषद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह ने सूबे के कृषि मंत्री योगेंद्र साव को जम कर खरी-खोटी सुनायी.
दरअसल मंत्री जी ने हजारीबाग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जिला परिषद के कारण ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य के लिए दिये गये 33 करोड़ रुपये लैप्स कर जायेंगे. श्री सिंह का कहना था कि मंत्री जी एक ऐसी राशि के बारे बोल रहे हैं, जो कभी जिले में आयी ही नहीं. कहा: राष्ट्रपति शासन के वक्त बस एक राज्यादेश आया था. उसके बाद से किसी तरह का कोई आवंटन ही जिला को नहीं मिला है, तो आखिर कैसे और कौन सी राशि लैप्स कर जायेगी.
श्री सिंह ने कहा कि सरकार एक तो पंचायतों को कोई अधिकार देती नहीं हैं. जबकि पंचायत प्रतिनिधि काम करने और अपने गांव घर का विकास करने को आतुर हैं. कहा : एक मंत्री को कम-से-कम इतनी जानकारी होनी चाहिए कि उनके मंत्रलय से पैसा गया भी है या नहीं. कहा : ऐसे बयान के बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से मांगी मांगनी चाहिए. प्रेस वार्ता के वक्त सुभाष महतो, लक्ष्मण कुमार नायक, राजा रंजन सहिस, संतोष प्रजापति आदि मौजूद थे.