बोकारो : बीएसएल अधिकारियों की लंबित मांग को पूरा कराना व प्लांट के प्रोडक्शन को क्वालिटी के साथ बढ़ाना एसोसिएशन की प्राथमिकता होगी. बीजीएच में अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अलग से विशेष व्यवस्था कराने का प्रयास किया जायेगा.
यह बातें बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने रविवार को कही. श्री सिंह सेक्टर-4 एफ स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में चुनाव के बाद बीएसओए की पहली जेनरल बॉडी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. मौके पर बीएसओए के पदाधिकारी व बीएसएल के अधिकारी उपस्थित थे.
एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार व कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने भी अपने विचार रखे. अधिकारी हित को सर्वोपरी बताते हुए उत्पादन व उत्पादकता को बढाने का आह्वान किया. बैठक में रिटर्निग ऑफिसर बालासुब्रह्मणयम् एसोसिएशन के रिजल्ट की विधिवत घोषणा की. पुरानी कमेटी व नयी कमेटी के बीच हैंड ओवर-टेक ओवर हुआ.
एसोसिएशन के भविष्य के क्रिया-कलाप का रोड मैप तैयार किया गया. उपस्थित अधिकारियों ने अपना-अपना सुझाव दिया. अध्यक्ष श्री सिंह ने सुझावों के अनुरूप काम करने की बात कही.