21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की घटना से लोगों में दहशत

पी थ्री वाई के पीछे परम जी की अदृश्य अलौकिक शक्ति बोकारो : पी थ्री वाई से लाभ लेने के लिए परमजी का 11 पवित्र सूत्र जानना जरूरी है. पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. ये बातें मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने रविवार को कही. कार्तिक पूर्णिमा […]

पी थ्री वाई के पीछे परम जी की अदृश्य अलौकिक शक्ति

बोकारो : पी थ्री वाई से लाभ लेने के लिए परमजी का 11 पवित्र सूत्र जानना जरूरी है. पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. ये बातें मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने रविवार को कही. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सेक्टर 1सी/181 में विशेष प्रार्थना सभा हुई.

श्रीमती सिंह ने बताया : पप्र के प्रणोता परम जी कार्तिक पूर्णिमा के दिन बोकारो आये थे. श्रद्धालुओं को पी थ्री वाई से लाभ लेने के लिए 11 पवित्र सूत्र बताया था. परम जी के आगमन को लेकर प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है.

श्रीमती सिंह ने कहा : पप्र करें, लाभ लें. आपका अनुभव ही प्रमाण होगा. आज प्रत्येक जाति, धर्म, गुरु परंपरा के लोग अपना धर्म मानते हुए पप्र व परम योग करके अपनी इच्छाएं पूर्ण कर रहे हैं. कहा : पी थ्री वाई से जीवन सफल होता है. पप्र व परम योग से अलौकिक व लौकिक लाभ मिलता है. पप्र व परमयोग से अब तक सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं.

इसमें खाने-पीने, धर्म-जाति का कोई बंधन नहीं है. मौके पर उषा सिंह, जय प्रकाश सिंह, रेणु सिंह, शत्रुघA सिंह, अंजली नंदी, आशा रानी, परमात्मा सिंह, सुखदेव, सुधा रानी, एनकेपी सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें