बोकारो: केसरिया रंग के बीच बच्चों की नृत्य मुद्राएं मोहक थी. गीत के बोल थे-करते हैं स्वागत हम. रंग-बिरंगी ड्रेस में छात्रएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही थी. गीत, संगीत व नृत्य का अनोखा मेल दिखा. बिल्कुल प्रोफेशनल कलाकारों की तरह. मौका था डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का.
आयोजन स्थल था-डीएवी-4 बोकारो. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज शनिवार को हुआ. एसपी बोकारो कुलदीप द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.
शुरुआत स्वागत गीत हुई. इसे संगीत शिक्षक विभू मिश्र व बच्चन जी महाराज के निर्देशन में बच्चों ने प्रस्तुत किया. स्वागत गीत नृत्य की प्रस्तुति शुभलक्ष्मी के निर्देशन में किया गया. सुकांती द्वारा निर्देशित नृत्य राधा कैसे न जले.. की स्वर लहरियों पर सभी झूम उठे. विशेष रूप से राधा-कृष्ण ने सभी का मन मोह लिया. गोपियों के साथ-साथ उपस्थित लोगों के पांव भी थिरक उठे. स्कूल कमेटी के उपाध्यक्ष केके कक्कड़ व प्राचार्य अरुण कुमार एसपी को प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया.
ये थे उपस्थित : चिन्मय स्कूल के प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह, डीएवी स्कूल कमेटी के सदस्य एके त्रेहान, ब्रहमदेव, प्रतीमा रानी, भवानी शंकर जयसवाल, एम सिंह, सुभाष नेत्रगांवर, बैंक प्रबंधक अंकिता सहित स्कूल कमेटी के अन्य पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे. इससे पहले एसपी बोकारो का पारंपरिक स्वागत स्कूल पहुंचने पर किया गया.