14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत उत्पादन में तकनीशियनों का अहम योगदान : बीएन सिंह

चंद्रपुरा: डीवीसी टेक्नीकल ऑफिसर्स एसोसिएशन का 28 वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार को चंद्रपुरा क्लब में शुरू हुआ. दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन सीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड सह मुख्य अभियंता बीएन सिंह ने किया. सम्मेलन में कोलकाता, दुर्गापुर, मेजिया, मैथन, बोकारो, चंद्रपुरा, जमशेदपुर आदि इकाइयों के डेलीगेट भाग ले रहे हैं. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने […]

चंद्रपुरा: डीवीसी टेक्नीकल ऑफिसर्स एसोसिएशन का 28 वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार को चंद्रपुरा क्लब में शुरू हुआ. दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन सीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड सह मुख्य अभियंता बीएन सिंह ने किया. सम्मेलन में कोलकाता, दुर्गापुर, मेजिया, मैथन, बोकारो, चंद्रपुरा, जमशेदपुर आदि इकाइयों के डेलीगेट भाग ले रहे हैं.

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सम्मेलन से टेक्नीकल ऑफिसर्स के बीच वैचारिक व तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान होता है़ डीवीसी में आपके बदौलत ही बिजली उत्पादन होता है़ पुरानी यूनिटों से सौ फीसदी से ऊपर पीएलएफ पर विद्युत उत्पादन काबिले-तारीफ है. एसोसिएशन को हर संभव सहयोग करने की बात भी कही.

सचिव केपी सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अध्यक्षता करते हुए डीएम झा ने कहा कि टेक्नीकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हमेशा डीवीसी को आगे बढ़ाने का काम किया. सम्मेलन में सुधीर पांडेय, प्रभात कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, एसके सिंह, धीरेंद्र प्रसाद, टीके झा आदि उपस्थित थ़े रविवार को इस सम्मेलन का समापन होगा, जिसमें ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह, ऊर्जा सचिव विमल कीर्ति सिंह सहित डीवीसी चेयरमेन आरएन सेन हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें