बोकारो: झारखंड में आज भी पिछड़ी जाति को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ रही है. पिछले कई वर्षो से 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए संघर्ष चल रहा है. मुख्यमंत्री हमारी मांगों को समङों और हमें अधिकार दें.
यह बातें मंगलवार को कांग्रेस जिला कमेटी ओबीसी के चेयरमैन दिलीप कुमार गुप्ता ने डीसी कार्यालय के समीप आयोजित एक दिवसीय धरना में कही. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सात सूत्री मांगों के समर्थन में कांग्रेस ओबीसी की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था. धरना समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
अध्यक्षता श्री गुप्ता ने की. धरना को जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव भरत किशोर राउत, कौशल किशोर, राम विलास प्रजापति, लीलावती देवी, रतन साव, गोपाल साव, प्रकाश साव, ब्रज मोहन महतो, झूरन कपरदार, उमेश ठाकुर, मंजू देवी, कलावती देवी, गौर कर्मकार, शंकर महतो, एलएम राय, हीरालाल शर्मा, पप्पू यादव, मो जलाल, मंजेश कुमार ने संबोधित किया.