बोकारो: बेरमो के युवा एसडीएम राहुल सिन्हा के अभियान ने रंग लाया. बोकारो प्रशासन की पहल पर परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग करने वाली सीसीएल की इकाई ढोरी क्षेत्र पर करीब तीन करोड़ का जुर्माना लगाया है.
नोटिस देकर जुर्माने की सूचना ढोरी के महाप्रबंधक को दे दी गयी है. बोकारो परिवहन कार्यालय ने सात दिनों के अंदर इस राशि को विभाग में जमा करने को कहा है. ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाने के बाद बेरमो एसडीएम ने सीसीएल के कांटाघरों में जाकर रिकॉर्ड की जांच की तो ओवरलोडिंग के संबंध में कई अनियमितता उन्हें मिली.
श्री सिंहा ने 2648 वाहनों की सूची वाली लिस्ट परिवहन विभाग के जिम्मे की और इससे होने वाले राजस्व के घाटे के बारे में जानना चाहा. डीटीओ विजय कुमार गुप्ता ने राजस्व घाटे के बारे में बोकारो डीसी को बताया. डीसी ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी राशि वसूल करने के लिए परिवहन विभाग को कहा. इसके बाद विभाग ने जीएम को नोटिस भेजा है. विभाग ने 02,75,75,580 की राशि जमा करने का नोटिस भेजा है.