9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संथाली संस्कृति के लिए सोहराय जरूरी

बोकारो: संथाली समाज की बेहतरी व विकास के लिए जरूरी है कि समुदाय के सदस्य अपने बच्चों को शिक्षित करें. इस स्पर्धा भरे दौर की चुनौतियों से जूझने के लिए यह जरूरी है. संथाली संस्कृति को बचाये रखने के लिए सोहराय महोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है. आदिवासी हमेशा से ही प्रकृति की पूजा […]

बोकारो: संथाली समाज की बेहतरी व विकास के लिए जरूरी है कि समुदाय के सदस्य अपने बच्चों को शिक्षित करें. इस स्पर्धा भरे दौर की चुनौतियों से जूझने के लिए यह जरूरी है. संथाली संस्कृति को बचाये रखने के लिए सोहराय महोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है. आदिवासी हमेशा से ही प्रकृति की पूजा करते हैं. यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं. वह शनिवार को सेक्टर चार स्थित जाहेर गढ़ में दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सोहराय महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे.

इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जाहेरगढ में इष्ट देवी, जाहेर आयो, इष्ट देव मारांग बुरू, लुगू बाबा, लुगू आयो, मोड़ेकअ तुरूयकअ, सिह सिज चांदो को फल-फूल, खीर,गुड़,चूड़ा अरवा चावल, दूध व घी चढ़ाकर पूजा की और सोहराय पर्व बरदखूंटा कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने उपस्थित लोगों को सोहराय पर्व की बधाई दी. इस दौरान दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट की ओर से जारी एक टेलीफोन डायरी का विमोचन किया गया. इसके पूर्व ट्रस्ट के लोगों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता दे कर स्वागत किया गया. संचालन काली सोरेन ने किया.

इन्होंने किया संबोधित : बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी, पूर्व विधायक हारू रजवार, केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार, देवानंद मरांडी, ट्रस्ट उपाध्यक्ष सोहराय सोरेन, मनोज मुमरू आदि शामिल हैं.

ये थे उपस्थित : महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, जितेंद्र यादव, शंभु यादव, बारिश मुमरू, दिनु हेंब्रम, सुनील कुमार टुडू, महावीर मरांडी, मोहन टुडू, हपन राम बेसरा, महावीर सोरेन, शंकर टुडू, रामचंद्र बास्के, गोबिंद हांसदा, सुनीता टुडू, बेला सोरेन, नुनी बाला सोरेन, नमिता मरांडी, अंबाई मुमरू, दिनेश सोरेन, धनेश्वर टुडू, शारदा कुमार हांसदा, सुकुमार मरांडी, जगरनाथ मुमरू, विनोद कुमार हेंब्रम, फागू मुमरू, जीवधन सोरेन, लक्ष्मण मुमरू, महेंद्र नाथ हेंब्रम, जुगल किशोर किस्कू, चैतन किस्कू, जय नारायण सोरेन, जुगल मांझी, नारायण प्रसाद किस्कू, सीता राम सोरेन, दिनेश सोरेन, अकलू राम मरांडी, गोविंद बेसरा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें