बोकारो. 15 नवंबर स्थापना दिवस को झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सर्वप्रथम प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. प्रभात फेरी के बाद सुबह 9:30 बजे नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा की मूर्ति पर डीसी मनोज कुमार माल्यार्पण करेंगे. सरकारी भवनों को प्रकाश सज्जा से जगमग करने के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौक-चौराहे आलोकित किये जायेंगे. शहर में इस कार्य में बीएसएल प्रबंधन सहयोग करेगा.
विकास मेला का आयोजन : सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में विकास मेला भी लगेगा. इस विकास मेला में जनधन योजना के तहत खाता खोलने के साथ-ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को ऋण दिया जायेगा. विकास मेला में विभिन्न विभाग लगभग 50 स्टॉल लगायेंगे. स्टॉल लगाने वालों में प्रमुख रूप से बीएसएल, बोकारो, एचएससीएल, इलेक्ट्रोस्टील, डालमिया सीमेंट, सीसीएल, डीवीसी, आइइएल, गोमिया, एचपीसीएल, सीटीपीएस के अलावे जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग शामिल हैं.
रक्तदान शिविर : स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर समाहरणालय परिसर में लगेगा. इसमें इच्छुक रक्तदाता रक्तदान करेंगे. इसके लिए सिविल सर्जन बोकारो को प्राधिकृत किया गया है. सिविल सर्जन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम की व्यवस्था करेंगे.