बोकारो: बोकारो जिले में रविवार की देर रात तक लगभग 50 करोड़ रुपये दावं पर लगाये गये. जिले भर में जुआ में बड़ा दावं लगाने वालों के मुताबिक ज्यादा रकम का खेल कोयलांचल में हुआ. वहीं चास दूसरे स्थान पर रहा. ग्रामीण इलाकों में भी खूब जुआ खेला गया. सामान्यत: जुआ नहीं खेलने वालों ने भी दीपावली के दिन अपनी किस्मत आजमायी.
कुछ पर लाख तक की चोट
जीत के चक्कर में कई बड़े कारोबारियों को बड़ी हार मिली. हर प्रखंड में चार-पांच नाम ऐसे निकले, जो एक लाख रुपये से भी ज्यादा हार गये. हर सुख सुविधा जुटा कर कोल फील्ड, बोकारो शहर के कई कारोबारी और नौकरी पेशा लोगों ने खेल शुरू किया.
खेल का तरीका भी मौके पर खास रहा. हर मजमा में एक खास को सारी सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. सुख सुविधा के सामान के लिए जीते हुए रकम में पैसा लिया जा रहे थे. दीपावली के एक बाद भी अपनी बची हुई किस्मत आजमाने के लिए सोमवार को भी देर रात तक ताश की पत्तियां खेली गयी.