बोकारो: ठेका मजदूरों के वेतनमान निर्धारण के लिए एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक सोमवार को नयी दिल्ली में हुई. इसमें ठेका मजदूरों के वेतनमान पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. मगर, कोई परिणाम नहीं निकला. अब सब कमेटी की बैठक 29 मई को होगी. यूनियन ने बैठक में प्रबंधन से ठेका मजदूरों के वेतनमान के लिए प्रपोजल की डिमांड की. इस पर सेल की ओर से 29 मई को प्रपोजल देने की बात कही गयी.
नहीं हुआ ठेका
सोमवार को बैठक दोपहर के बाद शुरू हुई. इसमें बोकारो से एटक के महामंत्री अनिरुद्ध, इंटक के महामंत्री (चौबे गुट) वीरेंद्र चौबे, एचएमएस से संबंद्ध क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सिंह व सीटू के प्रतिनिधि शामिल हुए. यूनियन ठेका मजदूरों को इस्पात मजदूरों के मिनिमम वेज के बराबर वेतन देने की मांग कर रही है. उधर, प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
एनजेसीएस की बैठक में होगा निर्धारण
एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक के बाद एनजेसीएस की बैठक होगी. बैठक की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है. संभावना है कि 20 मई के आस-पास एनजेसीएस की बैठक होगी. इसमें सेल कर्मियों के वेज रिवीजन के साथ-साथ पेंशन स्कीम व ठेका मजदूरों के वेतनमान पर निर्णय लिया जायेगा.