बोकारो: सेक्टर वन स्थित संज जेवियर्स विद्यालय प्रांगण में गुरुवार से दो दिवसीय 21 वां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस व 16 वां बाल अधिकार कांग्रेस शुरू हुआ. इसमें 24 जिलों के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने फ्लैग मार्च किया.
उद्घाटन बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र, साइंस कांग्रेस के संयोजक डीएनएस आनंद, कन्वेंनर राजेंद्र कुमार, पीएस बालासुब्रमण्यम ने संयुक्त रूप से किया.
मुख्य अतिथि श्री मैत्र ने भौतिक शास्त्र के प्रति अपनी रुचि को बताते हुए अपने बचपन के दिनों को याद किया. साथ ही शिक्षकों व अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों की जिज्ञासु प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने पर बल दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्राचार्य फादर प्रदीप शैल ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम से अतिथियों को परिचय कराया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमपी नायक ने किया. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे.