14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-?????? ?? ????? ?? ?????????, ???????? ?? ??????

-उत्साह से लबरेज थे प्रत्याशी, गर्मजोशी से स्वागत बेरमो प्रखंड कार्यालय से लाइव बेरमो फोटो जेपीजी 3-11 प्रखंड कार्यालय में लगी भीड़ 3-12 तैनात पुलिस बल के जवानफुसरो/फुसरो नगर. बेरमो प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को नामांकन को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का भारी जुटान हुआ. बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी. बेरमो में […]

-उत्साह से लबरेज थे प्रत्याशी, गर्मजोशी से स्वागत बेरमो प्रखंड कार्यालय से लाइव बेरमो फोटो जेपीजी 3-11 प्रखंड कार्यालय में लगी भीड़ 3-12 तैनात पुलिस बल के जवानफुसरो/फुसरो नगर. बेरमो प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को नामांकन को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का भारी जुटान हुआ. बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी. बेरमो में 19 मुखिया, 20 पंसस तथा 201 वार्ड सदस्य के लिए 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए रिजर्व है. दूर-दराज के गांवों से मुखिया के लिए महिला प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंची थी. प्रखंड कार्यालय में नामांकन जमा करने के लिए काउंटरों में लंबी लाइन लगी थी. शांति-व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जैसे प्रत्याशी नामांकन कर प्रखंड से बाहर निकल रहे थे, बाहर खड़े उनके समर्थक फूल-माला के साथ जोरदार स्वागत के साथ नारे लगा रहे थे. प्रखंड कार्यालय परिसर में खोमचे वालों की भी चांदी थी. ———-अब कमान पतिदेव के हाथ बेरमो फोटो जेपीजी 3-8 पति को माला पहनाती निवर्तमान मुखिया बेरमो प्रखंड की वैदकारो पूर्वी की निवर्तमान मुखिया मीरा सिंह इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ रही हैं. यह सीट जेनरल होने के कारण इस बार उनके पति ललन सिंह चुनावी मैदान में है. नामांकन के बाद जैसे ही उनके पति बाहर निकले उन्होंने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कहा : अब पंचायत को आप संभालें. कमान आपके हाथ में सौंप रही हूं. पिछली बार यह सीट महिला आरक्षित होने के कारण मीरा सिंह चुनाव लड़ी थी. ———मां-बेटी उतरी चुनावी मैदान में बेरमो फोटो जेपीजी 3-9 नामंाकन कर निकलती मां-बेटी बेरमो पूर्वी पंचायत से निवर्तमान मुखिया व भाजपा नेता दिनेश पांडेय की पत्नी दुर्गावती देवी तथा उनकी पुत्री पुष्पा कुमारी ने आज मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया. श्री पांडेय अपनी पत्नी व पुत्री दोनों को लेकर नामांकन कराने पहुंचे थे. बाद में भले ही स्थिति कुछ और हो लेकिन तत्काल मां-बेटी तो चुनावी मैदान में आ ही गयी हैं. ———मां नामांकन में व्यस्त, पिता संभाल रहे थे बच्चे बेरमो फोटो जेपीजी 3-10 दुधमुहे बच्चे को लेकर घुमता पिता प्रखंड कार्यालय परिसर में काफी संख्या में महिला प्रत्याशी नामांकन कराने अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पहुंची थी. मां नामांकन कराने प्रखंड कार्यालय के अंदर गयी तो पिता को बच्चों को संभालने में फजीहत झेलनी पड़ी. कई लोग बाहर अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोदी में लेकर घूमते व चुप कराते दिखे. कई पिता को बोतल से बच्चे दूध पिलाते दिखे. ———–सबको पहना रहे थे विजयी श्री का माला बेरमो फोटो जेपीजी 3-7 माला लेकर खड़ा चंद्रभूषण सिंह जरीडीह बाजार के रहने वाले चंद्रभूषण सिंह की अजीब शौक यहां पर दिखी. प्रखंड कार्यालय से जो भी प्रत्याशी नामांकन कर बाहर निकल रहे थे, वे सभी को माला पहनाकर विजय श्री का आशीर्वाद दे रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें श्रद्धा है कि सारे लोग जीते. प्रत्याशियों से मिले फूल-माला को वह एकत्रित कर रख रहा था और बाद में उसे ही पहना रहा था. कभी-कभी उसे पुलिस बल फटकार भी झेलनी पड़ती थी. बावजूद वह लगा रहा. ———-स्वागत को जुटा था महिलाओं का अलग-अलग कुनबा बेरमो फोटो जेपीजी 3-13 प्रखंड के बाहर बैठी गोविंदपुर की महिलाएं प्रखंड कार्यालय के बाहर आज काफी संख्या में महिलाओं का जुटान था, जो भी महिला प्रत्याशी नामांकन को पहुंच रही थी, उनके स्वागत के लिए अलग-अलग महिला समर्थकों की जुटान थी. महिलाएं गर्मजोशी के साथ फूल-माला पहनाकर प्रत्याशियों का स्वागत कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें