निशानेबाजी नियंत्रित व लक्ष्यभेदी होनी चाहिए : डुंगडुंग 03 बोक 10 – उदघाटन करते मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित अन्य03 बोक 21 – मार्चपास्ट करते पुलिस के जवान 03 बोक 22, 23 – उपस्थित पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी- 14 वीं झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2015 शुरू बोकारो.झारखंड की भौगोलिग स्थिति में नक्सल अभियान में आप तभी सफल होंगे. जब आप निशानेबाजी में दक्ष होंगे. शूटिंग प्रतियोगिता पुलिस कर्मियों के लिए निशानेबाजी में दक्ष बनाने व पुलिस डियूटी में सहायक होती है. यह बातें बतौर मुख्य अतिथि एडीजी रेजी डुंगडुंग ने मंगलवार को सेक्टर 12 स्थित जैप चार मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 14 वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता के उदघाटन में कही. बताया कि पुलिस कर्मियों की निशानेबाजी नियंत्रित व लक्ष्यभेदी होनी चाहिए. ताकि कोई भी निदोर्ष व्यक्ति को इससे हानि न पहुंचे. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एडीजी रेजी डुंगडुंग ने झंडोतोलन कर किया. इस अवसर पर कबुतर व गुब्बारे भी छोडे गये. इसके बाद प्रतियोगिता में भाग ले रही आठ क्षेत्रों की टीम के खिलाडियों ने जैप 10 महिला बटालियन के बैंड की धून पर मार्च पास्ट में भाग लिया. मौके पर डीआइजी कोयला क्षेत्र शंभु ठाकुर, आरआइबी पांच के समादेष्टा दुर्गा उरांव, एसपी बोकारो सह समादेष्टा जैप चार वाइएस रमेश, डीएसपी नगर अजय कुमार, डीएसपी यातायात प्रकाश सोय, एसडीपीओ चास अरविंद कुमार सिन्हा, डीएसपी सीसीआर रजतमणि बाखला आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
?????????? ????????? ? ?????????? ???? ????? : ????????
निशानेबाजी नियंत्रित व लक्ष्यभेदी होनी चाहिए : डुंगडुंग 03 बोक 10 – उदघाटन करते मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित अन्य03 बोक 21 – मार्चपास्ट करते पुलिस के जवान 03 बोक 22, 23 – उपस्थित पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी- 14 वीं झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2015 शुरू बोकारो.झारखंड की भौगोलिग स्थिति में नक्सल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement