चास: चास विद्युत कार्यालय के पास स्कूटी के बस की चपेट में आ जाने से चंदनकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम बच्ची कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
स्कूटी चालक एएनएम बीना कुमारी सहित एक चार वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज चास अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. आश्रित को नियोजन सहित मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोग व मृतक के परिजनों ने चास-पुरुलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. सीएस डॉ एसएन तिवारी द्वारा आश्रित को अनुकंपा पर नियोजन के लिखित आश्वासन के बाद सड़क जाम वापस लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
बस चालक घटनास्थल से भाग गया, पर पिंड्राजोरा पुलिस ने बस चालक विश्वनाथ गोराई को ट्रक समेत पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार बस नावाडीह से जमशेदपुर जा रही थी. एएनएम की मौत की सूचना मिलते ही सीएस डॉ तिवारी, जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, जिप सदस्य जवाहर लाल महथा, बीडीओ रंथू महतो, चास थाना प्रभारी नरेश सहाय, जन संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो, भोलू पासवान, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी, मनोज सिंह, मुकेश राय, भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश महामंत्री अखिलेश महतो सहित अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से मिले. सभी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया शोक : एएनएम बच्ची कुमारी की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने शोक जताया. शोक व्यक्त करने वालों में सीएस डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डॉ डीके सिंह, डॉ एचके मिश्र, डॉ एके सिंह, डॉ बीपी गुप्ता, डॉ एनपी सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ निकेत चौधरी, डॉ रणधीर सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ मीता सिन्हा, डॉ अनु प्रिया, मनीष कुमार, रवि शंकर, कुमारी कंचन, पवन श्रीवास्तव, उर्मिला कुमारी, विभा कुमारी, आरती मिश्र, अभय कुमार, अमित कुमार, अशोक साहू, हरि सिंह, अनिता कुमारी सहित अन्य शामिल हैं.