7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ??? ?? ?? ???? ? ?? : ?????

सपना ऐसा हो जो सोने न दे : बाटुल 01 बोक 24 – दीप प्रज्जवलन करते बेरमो विधायक योगेश्वर महतो व अन्य01 बोक 25 – स्वागत गीत प्रस्तुत करते विद्यार्थी01 बोक 26 – सत्यम शिवम सुंदरम् …01 बोक 27 – म्यूजिकल थीम पर मॉक करते स्टूडेंट्स01 बोक 28 व 29 – मार्च फास्ट करते विभिन्न […]

सपना ऐसा हो जो सोने न दे : बाटुल 01 बोक 24 – दीप प्रज्जवलन करते बेरमो विधायक योगेश्वर महतो व अन्य01 बोक 25 – स्वागत गीत प्रस्तुत करते विद्यार्थी01 बोक 26 – सत्यम शिवम सुंदरम् …01 बोक 27 – म्यूजिकल थीम पर मॉक करते स्टूडेंट्स01 बोक 28 व 29 – मार्च फास्ट करते विभिन्न स्कूल के प्रतिभागी- एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसइ कलस्टर-02 बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू- तीन राज्य के 35 स्कूल के खिलाड़ियों ने लिया भागप्रतिनिधि, बोकारोसपना देखना खराब नहीं है, पर सपना ऐसा हो जो नींद उड़ा दे. मंजिल पाने के लिए दिन रात एक करना होता है. यह बात बेरमो विधायक योगेश्वर महतो ने कही. श्री महतो रविवार को सेक्टर-04 स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसइ कलस्टर-02 बास्केटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. श्री महतो ने कहा : सफलता के लिए मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है. प्रतियोगिता में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के 35 स्कूल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्राचार्य फादर जैकब थॉमस ने कहा : खेल को सिर्फ मनोरंजन के रूप में नहीं लेना चाहिए. वर्तमान समय में खेल कैरियर के विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है. प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 35 व बालिका वर्ग के 18 टीम हिस्सा ले रहे हैं. सांस्कृतिक प्रोग्राम ने मोहा मन : सत्य ही शिव है, शिव ही सत्य है…, लग जाने दो नजरिया, गिर जाने दो बिजुरिया… जैसे गाना पर नृत्य प्रस्तुति कर विद्यार्थियों ने लोगों का मन मोह लिया. म्यूजिकल थीम पर आधरित मॉक प्रस्तुत किया गया. इससे पहले स्वागतम् स्वागतम् आपका सुस्वागतम् गीत से मेहमानों का स्वागत किया गया. मौके पर विस्थापित महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यजीत सिंह, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या लता मोहनन, संत मैरी स्कूल के प्राचार्य फादर मैथ्यू समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें