7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी कर खाता से पैसा निकालने वाला पकड़ाया

बोकारो: नगर के सेक्टर दो स्थित प्रधान डाकघर से एक युवक को जालसाजी कर एक खाता से रुपया निकालते स्थानीय लोगों ने पकड़ा. उसे बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया. पकड़ाया युवक पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुआडीह निवासी दिलीप कालिंदी है. वह चास नप में सफाई कर्मी है. उसके पास से खाताधारी […]

बोकारो: नगर के सेक्टर दो स्थित प्रधान डाकघर से एक युवक को जालसाजी कर एक खाता से रुपया निकालते स्थानीय लोगों ने पकड़ा. उसे बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया. पकड़ाया युवक पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुआडीह निवासी दिलीप कालिंदी है. वह चास नप में सफाई कर्मी है. उसके पास से खाताधारी का पास बुक व रुपये निकासी वाला फॉर्म खाताधारी के जाली हस्ताक्षर के साथ बरामद हुआ है.

घटना का मास्टर माइंड फरार : घटना का मास्टर माइंड ठाकुर रजवार भी दिलीप के गांव में रहता है. दिलीप जब पकड़ा गया, तो ठाकुर भाग गया. गत नौ माह से सेक्टर 12 एफ, आवास संख्या 1237 निवासी विद्यानंद सिंह के खाता से एमआइएस की सूद की राशि तीन हजार रुपये जालसाजी कर निकाला जा रहा था. वर्ष 2012 के दिसंबर माह में श्री सिंह का पास बुक गुम हो गया. उन्होंने डाक घर में आवेदन देकर अपना खाता गुम हो जाने की बात बताते हुए राशि निकासी पर रोक लगा दी थी.

जाली हस्ताक्षर कर खाता चालू कराया : 11 फरवरी 2013 को जालसाजों ने खाताधारी का जाली हस्ताक्षर कर डाक घर में आवेदन देकर राशि निकासी पर लगी रोक को हटवा दिया. जालसाजों के हाथ श्री सिंह का गुम खाता लग गया था. वह नौ माह से रुपये निकाल रहा था. दिलीप ने पुलिस को बताया : वह तीन माह से रुपया निकाल रहा था. उसके गांव का ठाकुर रजवार पास बुक व निकासी फॉर्म पर हस्ताक्षर कर उसे डाक घर लाकर रुपया निकासी करा रहा था. तीन हजार की निकासी की बाद उसे केवल 200 रुपया मिलता था. 2800 रुपया व पास बुक ठाकुर रजवार ले लेता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें