13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ?? 45 ??? ????? ????? ?? ?? 165 ?? ???? ???????

मुखिया पद पर 45 तथा वार्ड सदस्य पद पर 165 ने किया नामांकन 30 बोक 95 – पेटरवार. पेटरवार प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन भारी वारिश के बीच मुखिया पद पर 45 तथा वार्ड सदस्य पद पर 165 व्यक्तियों का नामांकन किया गया. इससे मुखिया पद कुल नामांकन बढ़कर 158 व वार्ड सदस्य बढ़कर […]

मुखिया पद पर 45 तथा वार्ड सदस्य पद पर 165 ने किया नामांकन 30 बोक 95 – पेटरवार. पेटरवार प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन भारी वारिश के बीच मुखिया पद पर 45 तथा वार्ड सदस्य पद पर 165 व्यक्तियों का नामांकन किया गया. इससे मुखिया पद कुल नामांकन बढ़कर 158 व वार्ड सदस्य बढ़कर 534 हो गया. मुखिया पद पर नामांकन कराने वालों में निवर्तमान मुखिया गुलाबचंद्र मांझी, अजय कुमार सिंंह व उर्मिला देवी आदि शामिल हैं. पूर्व मंत्री के पुत्र आह्लाद महतो, पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि श्याम सुंदर मंडल, लक्ष्मण सिंंह की पत्नी प्रेमलता देवी, पूर्व प्रमुख धनेश्वर महतो, कोह की उपमुखिया जानकी देवी आदि ने भी मुखिया पद पर नामांकन कराया. नामांकन कराने वालों में से चरगी से बसंती देवी, शिवषंकर मांझी, सदमाकला से झुलनी देवी, चांदो पंचायत से बरूण कुमार नायक, राजेन्द्र प्रसाद नायक, कोह के कजरी देवी, फुलेश्वरी देवी व कल्पना देवी, अंगवाली से अनिता सोरेन, रीता कुमारी प्रगनैत व सूरजमनि देवी, चांपी से प्रेमचंद हेंब्रम, उत्तासारा से बबिता देवी व अंबावती देवी, चलकरी से सोनी देवी, पतकी से मदन मोहन भोक्ता, उलगड़ा से पुष्पा देवी व करमी देवी, बुंडू से रिंंकू देवी, घरवाटांड़ से दिनेश चंद्र, पतकी से मंगल रजवार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें