-जनसेवा के लिए संघर्ष करता हूं : आफताब सीपीआइ की बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चाबेरमो फोटो जेपीजी 29-18 संबोधित करते आफताब आलम खान व फहमीदा खानप्रतिनिधि, गांधीनगरसीपीआइ की बैठक गुरुवार को शफीक स्मृति भवन संडेबाजार में भीमसेन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निवर्तमान जिप सदस्य आफताब आलम खान की पत्नी फहमीदा खान को प्रत्याशी घोषित किया गया. आफताब आलम ने विगत पांच वर्षों के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि नेता वही है जो समाज को सही दिशा प्रदान करे. हमारे कार्यकाल के दौरान जो भी अधिकार प्राप्त हुए उन अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया. मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की व दोहरा चरित्र नहीं जिया. हमेशा अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए जनसेवा के लिए संघर्ष करता रहा हूं. बैठक को फहमीदा खान, बेरमो पश्चिमी पंचायत की निवर्तमान मुखिया फरहत बानो ने भी संबोधित किया. मौके पर भाकपा के वरीय नेता सीएस झा,सुजीत कुमार घोष, विजय कुमार भोई, इमामुद्दीन सिद्दीकी, एसके आचार्या, मुमताज आलम, ओवैस सरवर, जलंधर तांती, अमृत महतो, सरजू गोस्वामी, नंद किशोर गोप, किशोर रवानी, भगता राम, चांद शरद लाल, उमारानी सेनगुप्ता, जीतेंद्र महानंद, कैलाश वर्णवाल, रमाकान्त कोल, बीरबल डोम, कल्याण पटेल, कार्तिक रविदास, मो अज़गर, मदन सतनामी, अशोक कुमार सिंह, बंधु गोस्वामी, अरु ण सेनगुप्ता, मुकेश सिंह, रूपा देवी, सोनिया देवी, रेशमी देवी, बिन्नी देवी, दीवाली देवी, जगदेव लाल, रामगुलाल साहू, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
-?????? ?? ??? ?????? ???? ??? : ?????
-जनसेवा के लिए संघर्ष करता हूं : आफताब सीपीआइ की बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चाबेरमो फोटो जेपीजी 29-18 संबोधित करते आफताब आलम खान व फहमीदा खानप्रतिनिधि, गांधीनगरसीपीआइ की बैठक गुरुवार को शफीक स्मृति भवन संडेबाजार में भीमसेन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निवर्तमान जिप सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement