-समाज कल्याण विभाग शुरू करेगा महिला हेल्पलाइन 29 बोक 55- मानव सेवा आश्रम- सेक्टर 5 मानव सेवा आश्रम में खुलेगा हेल्पलाइन व निर्भया केंद्रवसंत मधुकर, बोकारोसमाज कल्याण विभाग जल्द ही बोकारो जिला के लिए महिला हेल्पलाइन खोलेगा. भवन और टॉल फ्री नंबर नहीं मिलने के कारण इस सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी थी, लेकिन अब टेलीफोन विभाग कार्रवाई कर रहा है. बोकारो में जल्द ही इस सेवा की शुरुआत हो जायेगी.टीम बनाने की कवायदअब समाज कल्याण विभाग महिला हेल्पलाइन की टीम तैयार करने की कवायद में जुटा है. टीम में एक परियोजना समन्वयक, एक काउंसेलर के अलावा दो और सदस्य भी बनाये जायेंगे. टॉल फ्री नंबर लगने के बाद इस संबंध में काउंसेलर का विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा.क्या होगा लाभहेल्पलाइन में पीड़ित महिलाओं को कानूनी सलाह भी दिया जायेगा. घरेलू हिंसा और अन्य समस्याओं की शिकार महिलाएं हेल्पलाइन से मदद ले सकती हैं, यहां उनका हर तरह से मार्गदर्शन किया जायेगा. महिलाएं बेझिझक महिला हेल्पलाइन का दरवाजा खटखटा सकती हैं. यहां मौजूद काउंसेलर उनके मामले में दखलअंदाजी कर उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे. जरूरत पड़ने पर उन्हें कानूनी सलाह दी जायेगी या फिर उन्हें अधिवक्ता भी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि वह सही दिशा में कानूनी लडाई लड़ सके.खुलेगा निर्भया केंद्रजिले में पीडित महिलाओं के लिए अस्थायी अल्पावास गृह अर्थात निर्भया केंद्र खोला जायेगा. विभाग के पास इसके लिए सेक्टर 5 मानव सेवाश्रम में भवन उपलब्ध है, लेकिन विभाग से उसकी मरम्मत का प्रस्ताव पर स्वीकृति नहीं मिली है. जिला से पुन: निदेशालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेवजलकर ने बताया : निदेश मिलने के बाद निर्भया केंद्र अस्तित्व में आ जायेगा. बताते चलें कि बोकारो में मौजूद महिला थाना में भी ऐसी कई सुविधा नहीं है, जिससे अत्याचार की शिकार महिलाएं रात- बेरात शरण ले सकें. ऐसे केंद्र की जरूरत शहर में महसूस की जा रही थी.29 बोक 54 – वंदना सेवजलकरकोटऐसी महिलाएं जो कई तरह की समस्याओं से दो -चार हो रही हैं, लेकिन न तो उनकी समाज मदद कर रहा है और न ही वह इतनी मजबूत स्थिति में है कि पुलिस का दरवाजा खटखटा सके. हेल्पलाइन के जरिये उन्हें सहायता मिलेगी. लगातार महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे हैं, कई मामले थाने पहुंच जाते हैं. वहीं कई मामलों में महिलाएं मजबूरीवश चुप्पी साध लेती हैं. उन्हें कोई गाइड करने वाला नहीं होता. वह समझ नहीं पाती कि कैसे मामला दर्ज कराया जाये. ऐसे में महिला हेल्पलाइन उनके लिए एक बहुत बड़ी सहारा होगी.- वंदना सेवजलकर , समाज कल्याण पदाधिकारी, बोकारो
BREAKING NEWS
-???? ?????? ????? ???? ????? ????? ?????????
-समाज कल्याण विभाग शुरू करेगा महिला हेल्पलाइन 29 बोक 55- मानव सेवा आश्रम- सेक्टर 5 मानव सेवा आश्रम में खुलेगा हेल्पलाइन व निर्भया केंद्रवसंत मधुकर, बोकारोसमाज कल्याण विभाग जल्द ही बोकारो जिला के लिए महिला हेल्पलाइन खोलेगा. भवन और टॉल फ्री नंबर नहीं मिलने के कारण इस सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी थी, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement