17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ???? ?????? ?? ??? ????? ?????? ???????

स्नेहा ने गरीब बच्चों के बीच बांटी शिक्षण सामग्री 29 बोक 14 – पुस्तक वितरण करते बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय के सदस्य- बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय में स्नेहा की मां शांति गुप्ता है शिक्षिका- स्नेहा के इंजीनियर बनने पर स्कूल ने किया सम्मानितप्रतिनिधि, बोकारोजन कल्याण सामाजिक संस्था की ओर से संचालित बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय […]

स्नेहा ने गरीब बच्चों के बीच बांटी शिक्षण सामग्री 29 बोक 14 – पुस्तक वितरण करते बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय के सदस्य- बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय में स्नेहा की मां शांति गुप्ता है शिक्षिका- स्नेहा के इंजीनियर बनने पर स्कूल ने किया सम्मानितप्रतिनिधि, बोकारोजन कल्याण सामाजिक संस्था की ओर से संचालित बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह हुआ. स्कूल की शिक्षिका शांति गुप्ता की बेटी स्नेहा को इंजीनियर बनने पर स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया. स्नेहा ने गरीब बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया. स्नेहा फिलहाल टीसीएस में ज्वाइन करने के बाद नेशनल इंश्योरेंस में एओ के पद के लिए एग्जाम क्वालिफाई किया है. स्नेहा मौके बेमौके संस्था से जुड़ी रही हैं. स्नेहा ने कहा : स्कूल को जब भी जरूरत पड़ेगी. सेवा देने को तैयार हूं. संस्था के संस्थापक परशुराम राम ने कहा : जरूरतमंद को शिक्षा देना संस्था का दायित्व है. शिक्षा से ही समाजिक विकास संभव है. मौके पर शांति गुप्ता, भाजपा नेता शंकर रजक, चंद्रप्रभा देवी, अशोक कुमार, दिलीप सिंह, अजय लाल पासवान, बबीता कुमारी, अजय कुमार, राजदेव शर्मा, दुधेश्वर प्रसाद आदि थे.प्रोफाइल29 बोक 13नाम : स्नेहा कुमारीमाता : शांति गुप्ता (शिक्षिका, बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय- 07 साल)पिता : बीपी गुप्ता, बीएसएल कर्मीपता : सेक्टर-12/ए -314210वीं व 12वीं : संत जेवियर्स, सेक्टर-01बीटेक – आईटी : एसआईटी, सिलिगुड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें